#nalanda: नालंदा जिले के लहेरी थाना पुलिस ने 3 एटीएम, फ्रॉड किया 1 लाख 600 नगद के साथ किया गिरफ्तार, साथ ही…जानिए
नालंदा जिले के लहेरी थाना पुलिस ने 3 एटीएम फ्रॉड के 1 लाख 600 नगद के साथ किया गिरफ्तार, साथ ही…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : लहेरी थाना पुलिस ने रामचंद्रपुर मछली मार्केट स्थित पीएनबी एटीएम के पास फर्जी एटीएम कार्ड से रुपया निकालने की सूचना मिला था, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया जहां से एक संदिग्ध हिरासत में लिया , पकड़ा गया आरोपी अपना नाम देवेंद्र कुमार और पता वारसलीगंज जिला नवादा का बताया…
तलाशी के क्रम में उसके पास से चार एटीएम कार्ड 23000 नगद बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि एटीएम बदलकर साइबर फ्रॉड का पैसा निकल रहा था । उसके निशान देही पर गिरोह के दो और सदस्यों को एटीएम कार्ड 45100 एवं दूसरे के पास से 32500 नगद के साथ गिरफ्तार किया ।
बिहार शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नुरुल हक़ ने बताया की पकड़ा गया तीनो आरोपियों का गहन पूछताछ की जा रही है एवं पूर्व का इतिहास पता लगाया जा रहा है पकड़ा आरोपी नवादा जिला के वारसलीगंज निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना, विराट कुमार एवं संजीत कुमार है …
इन लोगों के पास से पांच फर्जी एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और 1 लाख 600 रुपया नगद बरामद किया गया है ।इसी प्रकार गुप्त सूचना के आधार पर गगन दीवान स्थित कोलकाता बस स्टैंड से एक किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र का रहने बाला है इससे भी पूछ ताछ की जा रही है।