October 18, 2024

#nawada: विधायका अरुणा ने कहा ज्वाला बाबू हम सबों के प्रेरणास्रोत, स्वतंत्रता आंदोलन के थे सजग प्रहरी…जानिए

स्वतंत्रता सेनानी ज्वाला बाबू की 43वीं पुण्यतिथि मनी, विधायका अरुणा ने कहा ज्वाला बाबू हम सबों के प्रेरणास्रोत, स्वतंत्रता आंदोलन के थे सजग प्रहरी…

बांटे गए कम्बल, सफल प्रतिभागियों सह विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

खबरे टी वी 9334598481 :- नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद मुख्यालय के बाईपास रोड स्थित जेपीएस आईटीआई परिसर में ज्वाला प्रसाद सिंह वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से रविवार को भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के सपूत स्वतंत्रता सेनानी स्व. ज्वाला प्रसाद सिंह की 43 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक, पूर्ण श्रद्धा भाव से मनाई गई। कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि विधायक अरुणा देवी, बरिष्ठ पत्रकार रामरतन प्रसाद सिंह” रत्नाकर” ,शिक्षाविद डॉ. गोविन्द जी तिवारी, हाजीपुर के पैक्स अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद,प्रखंड प्रमुख रवि देवी, ज्वाला बाबू के सुपुत्र सह जेपीएस आईटीआई निदेशक अपसढ़ पंचायत मुखिया राजकुमार सिंह,सुपौत्र ई. निरंजन कुमार , विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रसाद सिंह , ई. रामसकल सिंह , अजय कुमार तिवारी, राकेश नंदन सिंह, केवाईपी संचालक सुनील प्रसाद सिंह,अपसढ़ ग्रामकचहरी उप सरपंच रामबरन सिंह ,कवि डॉ. युगल किशोर सिंह,कवि मिथिलेश,शेखपुरा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार,भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान,अपसढ पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह आदि ने सर्वप्रथम में ज्वाला बाबू की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

तत्पश्चात विधायक अरुणा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुखिया राजकुमार सिंह तथा ई. निरंजन कुमार ने बुके और शॉल, डायरी देकर आगत अतिथियों का स्वागत किया। वही मौके पर विधायक अरुणा देवी ने जेपीएससी आईटीआई के प्रांगण में नवनिर्मित एक सौ बच्चों के बैठने योग्य लाइब्रेरी का शुभ उद्घाटन किया। आईटीआई की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की।

 

 

प्रतियोगिता में सफल विद्यार्थीयों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय समेत 30 प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की गई।विधायक अरुणा देवी तथा निदेशक राजकुमार सिंह ने पुरस्कृत किये गए छात्र – छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सुदूर देहात से पहुंचे 400 बृद्ध , दिव्यांग तथा निर्धन महिला – पुरुषों के बीच ठंढ से राहत दिलाने के लिए राजकुमार सिंह ने ऊनी कम्बल का वितरण किया।

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह ” रत्नाकर” ने तथा मंच संचालन शिक्षाविद डॉ. गोविन्द जी तिवारी ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अरुणा देवी ने कहा कि अंग्रेंजों की गुलामी से भारतमाता को मुक्ति दिलाने में ज्वाला बाबू द्वारा किये गए कार्य हम क्षेत्रवासियों को सदैव राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।

 

 

रामरतन सिंह रत्नाकर ने ज्वाला बाबू को महान देशभक्त बताया। वामपंथी नेता अखिलेश कुमार सिंह ने ज्वाला बाबू के जीवन से सीख लेने की सलाह दी। दूसरी ओर , ज्वाला बाबू के पैतृक गांव अपसढ़ में भी उनकी प्रतिमा पर विधायक अरुणा देवी,राजकुमार सिंह , ई. निरंजन कुमार एवं गणमान्य लोगों ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार, रंजन

 

 

Other Important News