October 19, 2024

ख़बरे टीवी – रासबिहारी स्कूल नालंदा में सांसद ने कहा एनसीसी कैडेट ही हमारे देश के भविष्य, अनुशासन ही देश को महान बनाता है : सांसद कौशलेंद्र

अनुशासन ही देश को महान बनाता है एनसीसी कैडेट ही हमारे देश के भविष्य : सांसद कौशलेंद्र
आज रासबिहारी हाई स्कूल नालंदा में 38 बिहार बटालियन बिहारशरीफ द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 का विधिवत शुभारंभ नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया जबकि अतिथियों का स्वागत कैंप के कैंप कमांडेंट एवं 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद राणा ने किया कैडेटों को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सभी कैडेटों को जल जीवन हरियाली हेतु मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया श्री कुमार ने कहां अनुशासन ही देश को महान बनाता है।

स्कूल एवं कॉलेज में एनसीसी कैडेट होते हैं वह जरा हटके होते हैं उसमें अनुशासन झलकता है यही एनसीसी कैडेट हमारे देश के भविष्य हैं हमारे बहादुर सैनिक जब सरहद पर जागते हैं तो पूरे देश की जनता चैन की नींद सोती है कर्नल अरविंद राणा ने बताया नालंदा नवादा बाढ़ बख्तियारपुर गया के कुल 400 कैडेट्स भाग ले रहे हैं जिन्हें ड्रिल के साथ-साथ हथियार प्रशिक्षण नक्शा प्रशिक्षण सेल्फ डिफेंस प्राथमिक उपचार गीत संगीत एवं A, B, C प्रमाण पत्र परीक्षा में आने वाले सवालों का भी पूर्व अभ्यास कराया जाएगा।

आगामी 27 जनवरी को ए सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र की परीक्षा कैंप में ली जाएगी ।मंच का संचालन पटेल कॉलेज के अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकांत कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एस के सिंह ने किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही , लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे, प्रज्ञान मधुकर प्रवीण कुमार, गीतांजलि रवि बलवीर गोपाल अविनाश सुजीत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।।

Other Important News