ख़बरे टी वी – प्रखंड के खुदागंज पंचायत स्थित पनहर गॉव में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण आये दिन राहगीर व वाहन सवार यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, कारण सड़कों पर नाले के पानी का बहाब बताया जा रहा है
बबलु पत्रकार – इसलामपुर (नालंदा) — प्रखंड के खुदागंज पंचायत स्थित पनहर गॉव में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण आये दिन राहगीर व वाहन सवार यात्री दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, कारण सड़कों पर नाले के पानी का बहाब बताया जा रहा है हालाँकि इस सड़क से मंत्री, विधायक सहित जिले के वरीय पदाधिकारी का आवागमन लगा रहता है, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी इसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर गॉव के ही शम्भू यादव ने बतलाया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क मरम्मती के दरम्यान एक तरफ पुनः कालीकरण कर दी गयी जब कि दूसरी ओर ना कालीकरण की गयी और ना ही नाले का निर्माण किया गया | जिसके कारण पानी का बहाब सड़क पे होता रहा, बताया जाता है कि इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन का आवागमन लगा रहता है, जिसमें कई पदाधिकारी भी शामिल होते हैं, परंतु अभी तक इस पर किसी पदाधिकारी का ध्यान नही गया जब कि आये दिन इस पानी के कारण राहगीर सहित दो पहिये वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, फिर भी पदाधिकारियों के कानों पर जू नही रेंग रहा। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।