ख़बरे टी वी – लालू यादव का cbi के विशेष अदालत में 313 के तहत बयान दर्ज,चारा घोटाले मामले से संबंधित डोरंडा कोषागार आरसी 47A/96 से अवैध निकासी मामले में रांची सीबीआई के विशेष न्यायालय में डे टू डे सुनवाई चल रही है
लालू यादव का cbi के विशेष अदालत में 313 के तहत बयान दर्ज
राँची: चारा घोटाले मामले से संबंधित डोरंडा कोषागार आरसी 47A/96 से अवैध निकासी मामले में रांची सीबीआई के विशेष न्यायालय में डे टू डे सुनवाई चल रही है।। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में मामले में जुड़े सभी अभियुक्तों का 313 का बयान दर्ज किया जा रहा है। इसी मामले में अदालत में लालू प्रसाद यादव का 313 का बयान आज दर्ज कराया अदालत ने कुल 34 सवाल लालू यादव से किये जिसका जवाब बारी बारी से लालू यादव ने कोर्ट को दिया , जिसके बाद प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से पुनः रिम्स लेजाया गया । वही कोर्ट की कार्यवाही के बाद लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आज कोर्ट के निर्देशानुसार लालू यादव कोर्ट में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज करवाया है आगे 4 से 5 दिनों में आर्गुमेंट तैयार कर कोर्ट में दाखिल किया जाएगा जिसके बाद 20 जनवरी को पुनः कोर्ट में मामले को लेकर तारीख दी गई है । साथ ही इन्होंने कहा की लालू जी सेहत को लेकर जज साहेब को अवगत भी कराया गया है ।