• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: बाबा साहब के चित्र पर सांसद द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कहा…

Bykhabretv-raj

Dec 6, 2025

 

 

 

 

 

 

 

बाबा साहब के चित्र पर सांसद द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कहा…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: आज नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 69 में महानिर्वाण दिवस के अवसर पर दिव्य ज्योति कल्याण संस्थान नालंदा के तत्वाधान में रहुई प्रखंड अंतर्गत बी. एन. पहाड़ी गांव में समारोह आयोजित किए गए, जिसमें बाबा साहब के चित्र पर सांसद द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया और उनके बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लेते हुए नए भारत का निर्माण में योगदान की चर्चा कीए। सांसद श्री कुमार ने बाबा साहब की जीवनी को लोगों को बीच में रखा एवं भारत के संविधान निर्माण में उनकी योगदान की चर्चा लोगों के बीच किये। सांसद श्री कुमार ने बताया कि आज वही व्यक्ति धनवान है जिनके पास शिक्षा-ज्ञान है। सांसद श्री कुमार ने बताया कि आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की गाथा लिख रहे हैं जिससे दलित महादलित परिवार के लोग के बच्चे भी आज उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं एवं अच्छे पद पर सुशोभित हो रहे हैं। दिव्य ज्योति संस्थान नालंदा के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का भी वितरण सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार के हाथों किया गया। छात्रों के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम में सांसद ने बताया कि शहर में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वालों विद्यार्थियों के लिए यह काफी लाभकारी होगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए काफी लाभकारी योजनाएं छात्रवृत्ति स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसे योजना चल रहे हैं जिससे पैसे के अभाव में कोई भी छात्र-छात्रा शिक्षा ग्रहण से वंचित न रह पाए। माननीय मुख्यमंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ते हुए बिहार में प्रत्येक जिले में महादलित आवासीय विद्यालय छात्रावास का निर्माण कर रहे हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बिहार सरकार के द्वारा निशुल्क कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर संजय कुमार पटेल, अमित कुमार रिक्की (अधिवक्ता) सुबोध रविदास, संजय पासवान, वाल्मीकि मांझी, उदय रविदास, गुड्डू तान्ती सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।