• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: बच्चों के बीच एफ एल एन कीट वितरित, विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी..

Bykhabretv-raj

Nov 22, 2025

 

 

 

 

बच्चों के बीच एफ एल एन कीट वितरित, विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी..

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया पावा, प्रखण्ड बिहारशरीफ में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए एफएलएन कीट का वितरण मुखिया प्रतिनिधि पावा धनंजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि पिंटू कुमार व शिक्षकों द्वारा किया गया। एफएलएन कीट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए प्रधान शिक्षक रोहित कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों को निजी विद्यालय के बच्चों के समतुल्य बनाने व न्यूनतम संसाधन की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई में उत्पन्न होने वाली बाधा को दूर करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सभी बच्चों को बैग, पेंसिल, ड्राइंग बुक, कलर, विभिन्न विषय की कॉपी, स्केल प्रदान किया गया है। मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जब संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है तो सभी शिक्षक भी मन लगाकर पढ़ाएं और बच्चों को जूनियर कंपीटीशन की तैयारी भी कराएं जिससे बच्चों का चयन नवोदय, नेतरहाट, सैनिक स्कूल में हो सके।

 

 

उन्होंने विद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरों काें बच्चों के लिए खतरनाक बताते हुए इसे शिक्षा विभाग व जिला पदाधिकारी के समक्ष रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में मैं अपने संसाधनों से भी विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का कार्य करूंगा। सरपंच प्रतिनिधि पिंटू कुमार ने क्षतिग्रस्त कुछ कमरों व बरामदों को सेंटिंग के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित करने के विद्यालय के कदमों की सराहना करते हुए उसके स्थायी समाधान की बात की। इस अवसर पर शिक्षिका पायल गांधी, शरौबत अफरोज व स्नेहा कुमारी ने बच्चों के लिए जूनियर कंपीटीशन की कक्षा प्रारंभ करने की बात कही और अभिभावकों से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक विनोद पाण्डेय, चंद्रशेखर पासवान व ललन पंडित ने अपनी बात रखी। पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन पंडित ने बताया कि विद्यालय के क्षतिग्रस्त होने व उसके स्थान पर नए कमरे निर्माण करने से संबंधित आवेदन पूर्व व वर्तमान समय में भी दिया गया है, परन्तु अभी तक इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। प्रधान शिक्षक रोहित कुमार ने सभी शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी विद्यालय को अव्वल बनाने का संकल्प लिया।