प्रभारी जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा नाला रोड स्थित निर्मित बंद पड़े प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को श्री दीपक मिश्रा, प्रभारी जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नाला रोड स्थित निर्मित बंद पड़े प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान उनके साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार मौजूद रहे।
प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने भवन के प्रत्येक कक्ष, बैठक कक्ष, परिसर एवं आसपास की सफाई व्यवस्था को बारीकी से परखा।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब भवन काफी आधुनिक, सुदृढ़ और सुसज्जित तरीके से निर्मित है। नाला रोड पर स्थित होने के कारण इसका लोकेशन बेहद उपयुक्त है और पास में वॉच टावर होने से इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। लंबे समय से बंद रहने की वजह से परिसर में धांस-फूंस उग आए हैं, जिन्हें तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है। भवन के कमरों में जमी गंदगी और धूल की सफाई भी जल्द कराने को कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भवन को पूरी तरह साफ-सुथरा और व्यवस्थित करने के बाद इसे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सुपुर्द कर सुचारू रूप से संचालन शुरू कराया जाएगा, ताकि स्थानीय पत्रकार बंधुओ के उपयोग के लिए इसे जल्द उपलब्ध कराया जा सके।
प्रेस क्लब निरीक्षण के बाद प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि वॉच टावर के निकट से लेकर रांची रोड तक की जर्जर सड़क को पुनर्निर्मित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है, ताकि शहरवासियों को आधुनिक सुविधाएं समय पर मिल सकें। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि बिहारशरीफ शहर को आधुनिक, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया जाए।
प्रेस क्लब भवन का संचालन शुरू होने के बाद पत्रकार बंधुओ के लिए यह एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा।
