October 19, 2024

ख़बरे टी वी – जंगली हाथी से ग्रामीणों के बीच आतंक, खलियान में रखा धान के साथ-साथ खेत में लगे सब्जियों को भी पहुंचाया नुकसान, कल शाम से ही गांव के आसपास मचा रहा है कोहराम वन विभाग सुस्त

जंगली हाथी से ग्रामीणों के बीच आतंक खलियान में रखा धान के साथ-साथ खेत में लगे सब्जियों को भी पहुंचाया नुकसान कल शाम से गांव के आसपास टहल रहा है जंगली हाथी वन विभाग की टीम पड़ी सुस्त आज सुबह तक भी नहीं पहुंचे गांव में |

झारखंड के जमशेदपुर से कुछ दूरी पर बसा गांव बुयांडीह जहां जंगली हाथी दिनदहाड़े घुसा और खलियान में रखा धान के साथ-साथ खेत में लगे सब्जियों को भी पहुंचाया नुकसान, खलियान में रखा धान खा गया, सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया, किसान दहशत में है , शाम से ही गांव में घूम रहा है हाथी वन बिभाग अभी सुबह तक नहीं पंहुचा है गांव के ग्रामीण है भयभीत |

जामुआ पंचायत के बुयांडीह गांव में कल दोपहर को एक जंगली हाथी प्रवेश कर गया,जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए है । झुंड से बिछड़ा हुया एक हाथी बांशदा जंगल की ओर से खेतों के रास्ते पलपला नदी (खाल) पार करते हुए बुयांडीह के खालडीह टोला में आ धमका और किसान सुजित गिरि के खलिहान में रखे धान को खा गया और तहस नहस कर दिया। खलियान के पास बगान में लगाया गया कद्दू  और सब्जी को भी नहीं छोड़ा उसे भी देर तक खाने लगा । किसान लोग गरमा धान के लिए धान का चारा दिया था, उसे भी नुकसान पहुंचाया। जमीन में काम करने वाली महिलाओं का खाना भी खा गया।

कल शाम से ही गांव के आसपास मचा रहा है कोहराम वन विभाग सुस्त |
आये दिन इस क्षेत्र में हाथीयों द्वारा किसानों की मेहनत से उपजी फसलों एवं सब्जीयों रौंदा जा रहा है, फिर भी वन विभाग उदासीन है, जिससे किसानों में भारी रोश है।इसके ठीक छः महीने पहले भी हाथी ने इस गांव में दस्तक दिया था| हालांकि उस समय किसी का कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया था। लेकिन बार ग्रामीणों का काफी नुकशान पहुंचाया है|

 

आखिर हर दिन कट रहा है बड़े पैमाने पर पेड़ और खत्म हो रहे जंगल की वजह से आज लोग जंगली जानवर के दहशत में जीने को मजबूर हो रहे हैं, अगर जंगली जानवर की तरफ से देखा जाए तो उनका भी आशियाना खत्म होता जा रहा है| जिसके कारण वह भी रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं| जंगली जानवर का आशियाना कट जाने के बाद हम उनके जंगल में चलेंगे और आज हम बोलते हैं, की वह हमारे इलाके में पहुंच गए जबकि वह अपने ही इलाके में घूम रहा होता है|

Other Important News