November 23, 2024

ख़बरे टी वी – दो दिनों से बढ़ी ठंड से आम जनजीवन हलकान, बढ़ते ठंड को देखते हुए भी जिला प्रशासन के तरफ से नहीं हो पा रहा सही से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था, लोगों में मायूसी

औरंगाबाद में दो दिनों से बढ़ी ठंड से आम जनजीवन हलकान हैं और चल रही शीतलहर से लोग अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं।

लेकिन जो लोग रोजमर्रा की जरूरतों को पूर्ति करने बाजार निकले हैं उन्हें ठंड का प्रकोप सहना पड़ रहा है। ठंडा ऐसी कि शहर के सभी जगहों पर लोग आग जलाकर इससे दूर करने के प्रयास में जुटे हुए दिख रहे हैं।हालांकि जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचला अधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।लेकिन हाड़ कंपा देने वाली ठंड के आगे यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है।कई लोग खुद की लकड़ी खरीदकर आग का सेवन कर रहे हैं।लोगों की शिकायत है कि जिला प्रशासन ने जहां-जहां अलाव की व्यवस्था की है वहां वहां पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की आपूर्ति करें।ताकि देर रात तक राहगीर ठंड से बच सकें।