ख़बरे टी वी – रेलवे के इमरजेंसी कॉलनी में रहने वाले लोको पायलट का बेटा रीवम राज ने अपने छोटे से उम्र में वो काम कर दिखाया है जो औरों के लिए सपना मात्र होता है
बिहार के कटिहार में रेलवे के इमरजेंसी कॉलनी में रहने वाले लोको पायलट का बेटा रीवम राज ने अपने छोटे से उम्र में वो काम कर दिखाया है जो औरों के लिए सपना मात्र होता है|
मिडिल क्लास में पला बढ़ा रीवम राज 12 पास करने के बाद खुद से एक ऐसा प्रोजेक्ट को आयाम दिया है, जो पूरा होने पर परिवार ही नहीं, देश ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व इस बालक पर गर्व करेगा| रीवम राज एक ऐसा प्रयोग करने का ठाना है,कि ऑटोमोबाइल इंजन किसी तेल या केमिकल से नहीं चलेगी बल्कि सिर्फ पानी से चलेगी| इंजन का आयु एक सौ साल तक हो सकेगी| दरअसल ये प्रयोग वैज्ञानिक आइंस्टीन के फार्मूले से करना चाह रहा है|
रीवम राज ने अपने इस प्रोजेक्ट को अपने आयाम तक पहुंचाने के लिए भारत में प्लेटफार्म को ढूंढा और सफलता भी मिली, रीवम राज का सपना हाइड्रो केमिकल इंजन बनाने की है इसके लिए PMO के अधीन कार्यरत उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप इंडिया में जगह दिया है| हलाकि इसी बीच रीवम राज ने SAT की परीक्षा, जो अमेरिका की संस्थान कॉलेज बोर्ड लेती है, 200 देशों के परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं|
जिसमें रीवम राज समूचे भारत के 10 छात्रों में से पूरे दुनिया में तीसरा स्थान और भारत का प्रथम स्थान पाने वाला छात्र है|
रीवम राज यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया में SAT पास करने के बाद साइंटिस्ट बनने की पढ़ाई करने के लिए दाखिला हो चुका है, अमेरिकी सरकार रीवम राज को सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप देकर इसकी पढ़ाई का बीड़ा उठाया है, रीवम राज केलिफोर्निया में एस्ट्रो फिजिक्स की पढ़ाई करेगा और आने वाले समय में स्पेस साइंटिस्ट होगा, फिर परिवार ही नहीं, देश ही नहीं, दुनिया में नाम रौशन करेगा, रीवम राज की फ्लाइट 08 जनवरी के लिए केलिफोर्निया के लिए रवाना होगी और आने वाले समय में आइंस्टीन की तरह कटिहार के गुदड़ी का लाल रीवम राज भी पूरे विश्व में देश का झंडा गाड़ेगा |