ख़बरे टी वी – CAA , NRC के खिलाफ शुक्रवार को बिहार बंद को ले इसलामपुर में जन- जीवन अस्त-व्यस्त रहा
के0 बी0 चौक के पास सड़क पर दरी बिछाकर बंद समर्थक
इसलामपुर (नालंदा) मुरलीधर केशरी — केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को बिहार बंद को ले इसलामपुर में जन- जीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह होते ही बंद समर्थकों ने इसलामपुर रेलवे स्टेशन पहुँचकर इसलामपुर-पटना सवारी गाड़ी को आधा घंटा रोके रखा, फलस्वरूप सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर खुलने वाली सवारी गाड़ी अपने नियत समय से आधा घंटा बिलंब अर्थात 7 बजे खुली वहीं इसलामपुर से पटना, राजगीर एवं गया जाने वाली सड़क को नहर पर, बुढानगर एवं महरो गोरैया,के पास पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया साथ ही नगर पंचायत में के0 बी0 चौक के पास सड़क पर दरी बिछाकर बंद समर्थक बैठ गये|
जिससे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। बंद समर्थक केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने-अपने हाथों में अपने पार्टी का झंडा लेकर कई झुंडों में बाजार को बंद करते दिखे। बंद का नेतृत्व प्रखंड राजद अध्यक्ष मो0 इस्माईल उर्फ बर्बाद सिंह, महेंद्र सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, राकेश रौशन, राधेलाल गुप्ता, मो0 शहाबुद्दीन, कांग्रेस नेता मो0 हैदर, सुभाष यादव,मो0 असलम, अशोक यादव, इकवाल हैदर, शंभु यादव ने किया जबकि इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में बंद समर्थक उपस्थित थे।