October 19, 2024

ख़बरे टी वी – सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के तीन छात्राओं में दो ने जीता स्वर्ण पदक और एक ने अपने नाम किया रजत पदक…… जानिए पूरी खबर

बिहार शरीफ के खंदकपर स्थित सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के तीन बेटियों का चयन…

https://khabretv.blogspot.com/2022/04/khabre-tv-three-girl-students-from-st.html

ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करें और देखें अंग्रेजी के साथ हिंदी वीडियो न्यूज़

ख़बरे टी वी – 9334598481 –  डेस्क न्यूज़ –  दिनांक 24 अप्रैल दिन रविवार को ‘ डिष्ट्रिक्ट कराटे एशोशिएशन ऑफ नालन्दा ‘ के  द्वारा नालन्दा जिला कराटे प्रतियोगिता – 2022 का आयोजन, अजीज घाट में कराया गया । इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न संस्थानों से लगभग 105 छात्र एवं छात्रायें ने भाग लिए । इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल से तीन छात्राओं ने भाग लिये, जिसमें दो स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीत कर अपने विद्यालय एवं माता – पिता का नाम रौशन किये है ।

साथ ही साथ राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गये । बिहार राज्य कराटे संघ के सचिव सिहान पंकज काबली , इस्टीच्युट ऑफ मार्शल आर्ट के डायरेक्टर पल्लवी श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय खेल के तकनिकी पदाधिकारी ( रेफरी ) सिहान राम सिंह यादव , सिहान अभिजित सिंह , सेंसई शत्रुंजय सिंह ने विद्यालय के छात्राओं की खेल प्रतिभा , तकनीकी की खूब सराहना किये ।

और यह भी बतलाये की आने वाले समय में ये मेघावी छात्राएं राज्य एवं देश का नाम रौशन करेंगे । इस प्रतियोगिता में वर्ग VI की सुमन कुमारी एवं पुष्पा कुमारी स्वर्ण पदक जीते तथा वर्ग अष्टम की अदिति पटेल रजत पदक जीत कर विद्यालय का नाम रौशन किये।

इन सभी छात्राओं के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये जाने पर सेंट जेवियर्स गर्ल्स विद्यालय के सचिव – पंकज कुमार , निदेशिका- खुशबू सिंह , प्रचार्य , अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई दिये । साथ ही साथ , राज्य स्तरीय एवं नेशनल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रोत्साहन के साथ मंगल कामना किये ।

इसके अलावे विद्यालय के कराटे शिक्षक , ओम कुमार व देवराज कुमार को विशेष निर्देश भी दिये गए,  जिससे छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिशचित कर सके ।

Other Important News