September 16, 2024

ख़बरे टी वी – रोटरी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर बनने पर रोटेरियन डॉ शशि भूषण कुमार को गणमान्य लोगों ने दी बधाइयां……. जानिए पूरी खबर

 

एक विकसित समाज के लिए नेतृत्व कौशल को बढ़ाने में पुरजोर मेहनत करेंगे….

 

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – डेस्क न्यूज़ – रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 में असिस्टेंट गवर्नर बनने पर रोटेरियन डॉ शशि भूषण कुमार को उनके रोटरी फैमिली फ्रेंड्स एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा उन्हें अनगिनत बधाइयां दी जा रही है , इसी कड़ी में रोटरी बिहार शरीफ के अध्यक्ष रोटेरियन रविचंद्र जी ने कहा कि रोटरी 3250 समाज के विकास के प्रति जो अपना अथक प्रयास करती है उसी को रोटेरियन शशि भूषण कुमार असिस्टेंट गवर्नर बनने के बाद समाज के विकास के प्रति अपनी अथक प्रयास को जारी रखेंगे । बिहार क्लब के सचिव श्री रंजीत कुमार एवं लायंस क्लब के सचिव लायन प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि मैक लाइफ लोंग फ्रेंडशिप मोटो को आगे बढ़ाने में यह मदद करेंगे, क्योंकि रोटेरियन शशि भूषण कुमार रिश्ते निभाने के लिए चर्चित हैं ।

किसान कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर मणिकांत सिन्हा एवं आईएमए के पूर्व सचिव डॉ अजय कुमार ( आई ) ने संयुक्त रूप से कहा कि रोटरी ” वांट टू लर्न और शेयर लीडरशिप स्किल्स ” मोटो को विकसित करने में इनका व्यक्तित्व मदद करेंगे क्योंकि एक नेतृत्व विहीन समाज आगे नहीं बढ़ता है एक विकसित समाज के लिए नेतृत्व कौशल को बढ़ाने में पुरजोर मेहनत करेंगे । आगामी सत्र के रोटरी क्लब बिहारशरीफ के अध्यक्ष रोटेरियन अजय कुमार ( पैथों ) ने कहा कि हमारे सत्र में ही रोटेरियन शशि भूषण जी पूरे बिहार झारखंड के असिस्टेंट गवर्नर रहेंगे तो इन के दिशा निर्देश से काम करूंगा एवं पूरे डिस्ट्रिक्ट में 3250 में रोटरी क्लब बिहारशरीफ को अग्रणी स्थान दिलाऊंगा तथा सिग्नेचर प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दूंगा । आगे रोटेरियन शशि भूषण कुमार ने कहा कि दिनांक 04/05/2022 को असिस्टेंट गवर्नर का ट्रेनिंग कोलकाता में है जिसमें इस सत्र 2022 2023 का मोटो ” सर्व टू चेंज लाइफ ” पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और…

 

 

इसके अलावा सिग्नेचर प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा यानी कि इस प्रोजेक्ट को विभिन्न अंतराल पर विभिन्न जगहों पर बार – बार उसी कार्यशाला का आयोजन करना जैसे अवेयरनेस ऑफ कैंसर , अवेयरनेस ऑफ ब्लड डोनेशन इत्यादि प्रोजेक्ट पर भी विशेष रूप से कार्यशाला को भिन्न भिन्न समय पर आयोजित किए जायेंगे । अंत में अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन संजीव ठाकुर को बहुत बहुत धन्यवाद दिया कि उन्होंने मुझे इस पद के लिए चुना एवं उनके सभी दिशा निर्देश को इमानदारी पूर्वक पालन करूंगा । रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप , भारत भूषण , डॉ मनोज कुमार , डॉ अजय कुमार सिन्हा , रोटेरियन प्रमोद कुमार , संजीव , धीरज , रजत रस्तोगी और अनुज राणा इत्यादि लोगों ने भी ख़ूब बधाइयां दिए ।