ख़बरे टी वी – नागरिक संशोधन बिल के दुष्परिणामों के अफवाहों से रहे दूर और लोगों को भी रखे दूर भड़काने वाले की शिकायत करें पुलिस पदाधिकारी से
जरूरत है पहले लोगों को इस बिल के हर पहलू पर गौर करें उसे सही से समझे उसके बाद इस पर गौर करें, ना की बिना समझे और बिना जाने किसी के बहकावे में आकर और निकल पड़े, यह बिल राज्यसभा और लोकसभा [संसद] से पास हो चुका है, साथ ही भारत के संविधान के अधीन रहकर इसे संशोधित किया गया है , कारण जो विदेशी मुल्क में आज हमारे भाई बंधु शरणार्थी बनकर रह गए हैं, उन्हें भारत में रहने की जगह दी जाए, वही बाहरी देशों जो किसी बहुसंख्यक धर्म वाले देश से हमारे देश में जगह बना लिए हैं, और वह कभी भी हमारे देश के हित में नहीं सोच रहे हैं, उन्हें हम इस बिल के तहत उखाड़ फेंक देंगे|
वही भारत में रह रहे कई दशकों से चाहे वह किसी भी धर्म के हो उन्हें हर हाल में भारत में रहने दिया जाएगा कारण यह देश उनका भी है और इस देश के आजादी से लेकर आज तक प्रगति में उनका हर कदम पर साथ रहा है, परंतु आज बाहर से आए लोग ही हमारे देश में हमारे मूल निवासी को भड़का कर उन्हें भी साथ लेकर उपद्रव करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं ,जरूरत है हम मूल निवासियों को इस बिल के बारे में समझने की जो कि हमारे लिए खतरा नहीं है| कुछ पार्टियां भी अपने फायदे के लिए लोगों को भड़काने पर उतारू है, लेकिन आने बाला वक्त उन्हें भी माफ नहीं करेंगे।
आज सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह भरे वीडियो तस्वीर और राइटिंग देखने को मिल रहे हैं, जो कि हर हाल में हमारे शांति को भंग करना चाहते हैं जरूरत है हमें सावधान रहने की और ऐसे वीडियो को दरकिनार करने की जिसकी सही से पुष्टि भी नहीं की गई हो |