ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा धार्मिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुती..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: बिहार शरीफ के सुंदरगढ़ स्थित ब्रिलिएंट ग्रुप के विशाल सभागार में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें छोटे बड़े बच्चों के द्वारा माता शेरावाली के नृत्य नाटिका एवं भक्ति पूर्ण गायन एवं डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के प्रस्तुति के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक रंजय सिंह एवं नाजिम रजा के द्वारा मंच का संचालन बखूबी निभाया। विद्यालय के निदेशक डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि यह महान पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शशी भूषण कुमार ने कहा कि यह त्योहार शक्ति की देवी दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों का एक प्रतीक है। जो हर एक भारतीय के जनमानस में दिखाई पड़ता है। बच्चों ने इस कार्यक्रम में मां दुर्गा के नौ रूपों में सज – धज कर मंच पर आकर महिषासुर का वध का दृश्य नाटिका दिखलाया। जिसे देखकर उपस्थित बच्चों एवं शिक्षक मंत्र मुग्ध हो उठे। कुछ वर्ग के बच्चों के द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सारा भारत एक है इस नृत्य में साफ झलक देखने को मिलती है क्योंकि कहां डांडिया गुजरात राज्य का एक महान लोक नृत्य है और कहां आज भारतवर्ष में यह नृत्य पूरे जनमानस में फैल चुका है ।इस प्रकार हमारे ब्रिलियंट ग्रुप के बच्चों ने अपने-अपने ढंग से अपने-अपने कला का परिचय दिया।

पुणः सभी बच्चों को चेयरमैन सर के द्वारा सभी अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंच पर पुरस्कृत भी किया गया। जिससे उनकी मानसिक एवं बौद्धिक अभिलाषा और जागृत हो उठी। वर्ग प्रथम से वर्गदशम वर्गो के बच्चों के बीच अध्यक्ष कर के द्वारा सभी बच्चों से मां दुर्गा से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए जिन्हें बच्चों ने बखूबी इन प्रश्नों का उत्तर देकर पुरस्कार के तौर पर पेन ,पेंसिल, चाकलेट आदि ग्रहण किया।

इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन समारोह ब्रिलिएंट ग्रुप की प्राचार्या डॉक्टर पुष्प लता विद्यार्थी के द्वारा हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में शिक्षक के तौर पर रंजय सिंह ,पवन कुमार, विजय कुमार, किशोर कुमार पांडे, नाजिम रजा, सतीश कुमार पांडे, अभिषेक कुमार, राजकुमार सिंह, आनंद कुमार ,नाजिया खान ,दुरक्षना मैडम ,मिलन मैडम, स्वाति मिस ,चंपा मैडम ,सीमा मैडम, रौनक मिस , हिना खान एवं गांगुली सर आदि सभी लोग उपस्थित रहकर बच्चों के हौसले को बढ़ाया और आनंद का लुफ्त भी लिया।

