ख़बरे टी वी – कहां की गई 19 जनवरी को जल-जीवन- हरियाली को लेकर विशाल मानव श्रृंखला को सफल एवं एतिहासिक बनाने की अपील
19 जनवरी को जल-जीवन- हरियाली को लेकर विशाल मानव श्रृंखला को सफल एवं एतिहासिक बनाने की अपील
मोतिहारी के छौड़ादानो में आगामी 19 जनवरी को जल-जीवन- हरियाली को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला के सम्बंध में स्थानीय बीआरसी के सभागार में सोमवार को सभी पंचायत प्रतिनिधियो एवं प्रधनाध्यापको एवं सभी सरकारी कर्मियों का कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी ने जल जीवन एवं हरियाली की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये सरकार के निर्देश पर 19 जनवरी को विशाल मानव श्रृंखला को सफल एवं एतिहासिक बनाने की अपील की उन्होंने इसके लिये जागरूकता अभियान चला कर समाज के हर वर्ग को अभियान में सक्रिय रूप से जोड़ने की अपील की ।
कहा की कक्षा छः से नीचे के छात्र छात्राओं को मानव श्रृंखला में शामिल नही करना है ।
उन्होंने ये भी कहा कि इस बार मानव श्रृंखला का मार्ग कुछ प्रवर्तित किया गया है । इस बार तियर नही पुल से लेकर बखरी पुल तक एवं नहर चौक से लेकर नारायण चौक आगे लक्ष्मी पुर गांव तक एवं लखौरा से लेकर नरकटिया तक मानव श्रृंखला बनाने की योजना है। कार्यशाला को सम्बोधित करने वालो में बीपीआरओ शिवलाल पासवान , बीआरपी राजेश कुमार , शम्भू यादव , केआरपी रूबी खातून , सीआरसीसी राजेश कुमार, रमेश कुमार आदि मुख्य है। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष जिक्रुउल्लाह आंसारी , मुखिया पति समताज आलम , शब्बीर अहमद , रामचंद्र प्रसाद , आदि मौजूद थे|