November 24, 2024

खबरें टी वी – शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे दुनिया को जीता जा सकता है :- मंत्री श्रवण कुमार

शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे दुनिया को जीता जा सकता है :- श्रवण कुमार

खबरें टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट  – बिहार दिवस के अवसर पर महाबोधि B.Ed महाविद्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में इंटर की परीक्षाफल में जिला में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विज्ञान में गौतम कुमार, अंकित आनंद , माता कुमारी, अंजू देवी कला में किसान कालेज के प्रियांशु कांत , वाणिज्य में आदिती कुमारी को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ,चाइनीस टेंपल के संरक्षक डॉ यू पैंग्य लिंकारा, महाबोधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार , जनता दल यू के मुख्य डॉक्टर धनंजय देव, प्रखंड जदयू के अध्यक्ष मुकेश सिंह, जदयू नेता मिंटू चौधरी उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

महाविद्यालय परिसर में बिहार दिवस के अवसर पर पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर श्रवण कुमार ने बिहार दिवस और विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल को संरक्षित करना बहुत जरूरी है इसे बर्बादी होने से बचाएं साथी साथ जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा कि ज्ञान एक ऐसा चीज है जो किसी को भी भूखे रहने नहीं देता हम लोग के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां करते हैं बिहार के मिट्टी में बिहार की आबोहवा में इतनी ताकत है इतनी तासीर है उनका इम्तिहान नीचे कौन कहे ऊपर भी कोई लेगा तो बिहारी कभी नंबर दो नहीं रहता हमेशा नंबर वन रहता है।

आगंतुक छात्र छात्राओं से पौधारोपण एवं संरक्षण करने की अपील करते हुए जल संरक्षण अभियान पर विशेष ध्यान देने की बात कही महाविद्यालय के सचिव डॉ अरविंद कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि मेहनत से बड़ी कोई चीज कुछ भी नहीं होती है अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा जिले में का नाम रोशन करने पर बधाई दी।

 

इस अवसर पर सिलाओ और अन्य जगह के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे मंच का संचालन प्रोफेसर धर्मवीर प्रसाद ने किया इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह प्रोफेसर अमरजीत कुमार प्रोफेसर सुग्रीव कुमार प्रोफेसर निष्ठा नंदिनी प्रोफेसर सुरेश जयसवाल प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार रवि आनंद छात्र नेता सनी पटेल विकास मेहता किशोर कुणाल संजीत यादव पवन कुमार शर्मा अजय कुमार अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Other Important News