September 16, 2024

खबरें टी वी – अनोखी पहल के लिए डाक बिभाग की प्रशंसा की। इस तरह की पत्रों का बितरण सह बिहार राज्य संगीत की झलक ग्रामीणो के बीच…… जानिए पूरी खबर

 

 

खबरें टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज डाक बिभाग नालंदा मण्डल के द्वारा बिहार दिवस को लेकर एक बिशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत प्रधान डाकघर बिहारशरीफ़ एवं सभी उपडाकघर के डाकियों द्वारा अपने थैले मे क्यूआर कार्ड लगाकर पत्रों को बितरित करने का काम किया गया साथ ही बिहार राज्य गीत को सुनने के लिए सभी डाकियों को मोबाइल के द्वारा पत्रों के प्राप्तकर्ता को गीत सुनने का अनुरोध किया गया,

 

 

जिससे लोग काफी उत्साहित दिखे एवं इस अनोखी पहल के लिए डाक बिभाग की प्रशंसा की। इस तरह की पत्रों का बितरण सह बिहार राज्य संगीत की झलक ग्रामीणो के बीच माननीय मुख्यमंत्री बिहार “श्री नितीश कुमार “ के गाँव कल्याण बीघा मे भी देखने को मिला जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे एवं नालंदा डाक मण्डल को धन्यबाद दिया। इस मौके पर डाक अधीक्षक नालंदा श्री उदयभान सिंह ने बताया की आज बिहार दिवस के मौके पर डाक बिभाग अनोखे तरीके से बिहार दिवस माना रहा है,

 

 

आज बिहार डाक परिमंडल द्वारा आठ आडिओ मैक्सिम पोस्टकार्ड का एक सेट रिलीज़ किया गया, जिसमे क्यूआर कोड लगा होगा जिसे लोग स्कैन करके बिहार राज्य गीतों को सुन सकेंगे I इस कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए इसी तरह के क्यूआर कार्ड हर लेटर बॉक्स पर चिपका होगा जिसे लोग स्कैन करके बिहार राज्य गीतों को सुन सकेंगे, श्री सिंह ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कई कार्यक्रम भी चलाये जा रहे है जिसमे “जल जीवन हरियाली” का बिशिस्ट स्थान है एवं सभी लोगों को इसका हिस्सा बनना चाहिए , आज बिहार अपनी 110 वीं वर्षगांठ मना रहा है।

 

 

आज ही के दिन 110 साल पहले बंगाल विभाजन के बाद बिहार एक अलग राज्य बना था। 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर एक नया राज्य बनाया गया था। यही वजह है कि बिहार सरकार हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक नालंदा श्री शंकर प्रसाद , डाकपाल बिहार शरीफ, अमलेश कुमार् , राजू सिंह ,आलोक प्रखर , राजन कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद दिखे ।