October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बदमाशों ने आग्नेयास्त्र के बल पर बाइक सवारो से लगभग पौने दो लाख रुपए नगद समेत तीन लाख रुपए की संपति लूट ले गये

एकंगरसराय थाने क्षेत्र में मंगलवार कि रात्रि में अलग अलग दो जगहों पर अज्ञात लुटेरों ने बाइक सवार को आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर मारपीट कर नगद एक लाख अस्सी हजार रूपए व जेवरात समेत अन्य सामान करीब तीन लाख की संपति लूट ले गया,

घटना के सम्बन्ध में पीड़ित गया जिले के चनदौती थाना के शेरपुर गाव निवासी ओमनाथ कुमार एवं नालंदा जिले के करायपरसुराय थाने के गुलडिया बिगहा गांव निवासी धन्नजय कुमार ने बताया कि दोनों भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड इस्लामपुर कार्यालय में कार्यरत हैं, परवलपुर एवं एकंगरसराय से करीब एक लाख अस्सी हजार रूपए राशि कलेक्शन कर दोनों अपने अपने बाइक से मंगलवार की रात्रि एकंगरसराय से इस्लामपुर जा रहे थे, कि महाराजगंज गाव के समीप मुख्य मार्ग पर पूर्व से घात लगा कर बैठे कई अज्ञात लोगो ने लाठी डंडे से प्रहार कर दिया, जिसमें दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े, जिसमें धन्नजय कुमार किसी तरह बाइक छोड़ भागकर एक घर के निकट पहुंच गए, वहीं ओमनाथ कुमार को बदमाशों ने पकड़कर बगल के खेत में ले जाकर लाठी डंडे से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया, और दोनों बाइक में रखे नगद करीब एक लाख अस्सी हजार रूपए समेत अन्य सामान लूट ले भागे, गस्ती कर रहे एकंगरसराय पुलिस ने सड़क पर दो बाइक गिरा देख इर्द गिर्द खोजबीन किया तो देखा की एक युवक खून से लथपथ गिरा पड़ा हुआ है, जिसे उठाकर इलाइज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल युवक की पहचान गया जिले के शेरपुर गाव निवासी ओमनाथ कुमार के रूप में हुई है, वहीं दूसरी घटना एकंगरसराय हिलसा मुख्यमार्ग पर स्थित रामभवन अस्पताल के समीप की है, घटना के सम्बन्ध में पीड़ित हिलसा थाने के गोखुल चक गाव निवासी चिंटू कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि अपने बाइक से पटना से एकंगरसराय आ रहे थे कि रामभवन अस्पताल के समीप एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक ने ओभरटेक कर अग्नेयास्त्र का भय दिखाकर नगद, जेवरात समेत करीब 70 हजार रुपए की संपति लूट लिया, इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने में दोनों पीड़ित की ओर से अलग अलग आवेदन दिया गया है, इस सम्बन्ध में एकंगरसराय थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पीड़ित की ओर से अलग अलग आवेदन दिया गया है, इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है|

Other Important News