November 24, 2024

खबरें टी वी – जगदेव बाबू एक महान राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा ….. जानिए पूरी खबर

शोषितों पिछडो और दलितों के मसीहा थें जगदेव प्रसाद जी:-धनंजय……

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट –  युवा जदयू नालन्दा के द्वारा बिहारशरीफ के रामचन्द्र पुर स्थित कुशवाहा छात्रावास में बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद जी की जयन्ती मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू नालन्दा के पूर्व ल़ोकसभा प्रभारी धनंजय देव ने की ।कार्यक्रम में जदयू बिहारशरीफ प्रखंड के संजय कुशवाहा किसान नेता जगलाल चौधरी उपस्थित रहें।

जगदेव प्रसाद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया इस अवसर पर वक्ताओं नें कहा कि जगदेव बाबू नेता नहीं विचार थें बिहार सरकार के मुखिया विकास पुरूष श्री नीतीश कुमार जी नें जगदेव प्रसाद जी के सपनों को साकार करनें का काम किया है।बिहार प्रान्त में जन्मे के एक क्रन्तिकारी राजनेता थे। इन्हें ‘बिहार लेनिन’ के नाम से जाना जाता है जिन्होने एक अच्छे समाज को गढने में जी जान लगा दिया.

जगदेव बाबू एक महान राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा किसी को महत्त्व नहीं दिया। वे कहा करते थें जिस लड़ाई की बुनियाद आज मै डाल रहा हूँ, वह लम्बी और कठिन होगी। चूंकि मै एक क्रांतिकारी पार्टी का निर्माण कर रहा हूँ इसलिए इसमें आने-जाने वालों की कमी नहीं रहेगी परन्तु इसकी धारा रुकेगी नहीं। इसमें पहली पीढ़ी के लोग मारे जायेगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जायेगे तथा तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी।

इस अवसर पर जिला जदयू के सचिव आकाश कु काजल,प्रखंड जदयू सचिव चमेली वर्मा , युवा जदयू के पूर्व विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र दिलवाला, युवा नेता किशोर कुणाल,अंकित कुमार,सौरभ कुमार,संजीत यादव,प्रीतम राज सन्नी,सुभाष कुशवाहा, गौरव कु,दीपक कुमार,सतीश पटेल,इंद्रजीत कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा,विकास कुमार,सौरभ यादव,सतीश कुमार, गौरव ,नीरज कु,निभाकर कुमार,प्रकाश कुमार, सुभाष कुमार रौकी सिंह कुशवाहा राकेश कुमार उपेन्द्र मेहता आदि नेता उपस्थित थे

Other Important News