September 20, 2024

खबरें टी वी – नालंदा के भतहर में हुआ निःशुल्क सिलाई- कटाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन…… जानिए पूरी खबर

भतहर में हुआ निःशुल्क सिलाई- कटाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन..

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट  – थरथरी ( नालंदा ) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र नालंदा के तत्वावधान में भतहर में बुधवार को निःशुल्क सिलाई – कटाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन एनवाईके के ज़िला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरी, ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव एवं थरथरी प्रखंड प्रभारी नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया गया . सादे समारोह में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए कौशल विकास केंद्र भतहर के संचालक विकास कुमार त्रिपाठी ने सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया . इस मौक़े पर युवा पदाधिकारी पिंकी गिरी एवं ज़िला आइकॉन डा. मानव ने कहा कि दूर दराज़ के गाँवों से आने वाली महिलाएँ एवं युवतियाँ यहाँ से सिलाई का हुनर सीखकर जाएँगी और दूसरों को भी आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित करेंगी .

वक्ताओं ने सिलाई सेंटर में नामांकन कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की . नेहरू युवा केंद्र के स्थानीय प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि केंद्र की प्रशिक्षिका अनीता देवी के द्वारा नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों से हिस्सा लेने की अपील की जा रही है . उद्घाटन के मौक़े पर दीपक कुमार , ब्यूटी कुमारी, आरती कुमारी , स्वीटी, अंजु, गायत्री, प्रियंका समेत दर्जनों प्रतिभागी एवं ग्रामीण शामिल थे .

Other Important News