November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नालन्दा के उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान की बैठक…… जानिए पूरी खबर

नालन्दा के उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान की बैठक।

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
सार्वजनिक जल संरचनाओं को अतिक्रमण से मुक्त कराने से संबंधित जिला में 54 अतिक्रमण वाद लंबित है, इनमें से कुछ में भौतिक रूप से अतिक्रमण हटाया भी गया है। उप विकास आयुक्त ने सभी लंबित वादों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करते हुए रिकॉर्ड को पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया।
जल संरचना के जीर्णोद्धार के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल की 45 योजनाओं में से 38 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है, शेष 7 में कार्य प्रगति पर है। इन योजनाओं का कार्य अविलंब पूर्ण कराते हुए इसकी प्रविष्ट पोर्टल पर सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
अन्य विभागों के माध्यम से संचालित जल जीवन हरियाली की अपूर्ण योजनाओं का कार्य निर्धारित टाइमलाइन के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। सभी योजनाओं की अद्यतन प्रविष्टि जल जीवन हरियाली के पोर्टल पर सुनिश्चित करने को कहा गया।

वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन विभाग के माध्यम से सात पौधशाला तैयार किया गया है। जीविका के माध्यम से भी 13 पौधशाला बनाया जाना है, जिनमें से 3 प्रखंडों में पौधशाला तैयार किया गया है। अन्य प्रखंडों में भी जीविका के माध्यम से पौधशाला का निर्माण सुनिश्चित कराने को कहा गया।
टपकन सिंचाई के लिए 684 एकड़ का लक्ष्य जिला में निर्धारित है। जिसके विरुद्ध अब तक लगभग 620 एकड़ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया है जिसमें से लगभग 200 एकड़ में टपकन सिंचाई संरचना लगाया जा चुका है। उप विकास आयुक्त ने शेष आवेदनों का निष्पादन भी त्वरित गति से करते हुए टपकन सिंचाई संरचना लगाने का निर्देश सहायक निदेशक उद्यान को दिया। जैविक खेती के लिए भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
नए कुओं के जीर्णोद्धार, नए जल संरचनाओं तथा सोख्ता के निर्माण की सभी लंबित योजनाओं का कार्य भी निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/ विद्युत, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सहायक निदेशक उद्यान, उप नगर आयुक्त, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News