September 16, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों/पी डी एस दुकानों का बुधवार को निरीक्षण करते हुए प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी….. जानिए पूरी खबर

आंगनवाड़ी केंद्रों एवं जन वितरण प्रणाली केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में जिन केंद्रों में गड़बड़ियां पाई गई है, उनके विरुद्ध होगी कार्रवाई।

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – बुधवार को सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच जिलाधिकारी के निर्देशानुसार की गई थी।
जांच के उपरांत जांच पदाधिकारियों द्वारा अपना निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है, जिसे संकलित किया जा रहा है।

जिन केंद्रों पर जांच में अनियमितता पाई गई है, संबंधित जिम्मेदार कर्मियों/ पदाधिकारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में कुछ केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होना, मीनू चार्ट प्रदर्शित नहीं किया जाना, केंद्र का डिस्प्ले बोर्ड नहीं पाया जाना, स्कूल पूर्व शिक्षा पाठ्यक्रम का सही ढंग से संचालन नहीं होना,

बच्चों की कम संख्या होना, पोषक क्षेत्र के बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग सही ढंग से नहीं किया जाना, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होना, जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं होना, विभागीय पदाधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं किया जाना, सेविका का अनुपस्थित रहना, गर्म पका भोजन नहीं दिया जाना, केंद्र भवन के मरम्मती की आवश्यकता आदि जैसी कमियां पाई गई।

पीडीएस दुकानों के निरीक्षण के क्रम में कुछ केंद्रों पर भंडार पंजी का सही से संधारण नहीं होना, मूल्य एवं भंडार का पुराना प्रदर्शन पट पर पाया जाना जैसी खामियां जांच पदाधिकारियों द्वारा पाई गई।
गड़बड़ियों एवं कमियों को केंद्रवार संकलित किया जा रहा है, जिसके आधार पर दंडात्मक एवं सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी।