November 24, 2024

ख़बरे टी वी – राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा साथ ही, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख की सहायता राशि देने की मांग ……. जानिए पूरी खबर

 

Khabre Tv – 9334598481 –  नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा की तेजस्वी प्रसाद यादव जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा गठित राष्ट्रीय जनता दल की टीम मोरवा के विधायक एवं बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज अध्यक्ष श्री राम विजय साहू के नेतृत्व में बिहारशरीफ शहर का दौरा कर बीते दिन हुई स्वर्ण व्यवसायियों की हत्या एवं जहरीली शराब से सभी 13 मृतक के परिजनों से मुलाकात किया परिजनों से मुलाकात के उपरांत परिसदन में पत्रकार साथियों को बताया की सुबह में कानून नाम का कोई चीज ही नहीं है सारी व्यवस्था ध्वस्त है सुशासन का ढोल पीटने वाले मुख्यमंत्री के गृह जिले में जहरीली शराब से हुई।

 

 

15 लोगों की मौत एवं जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक नालंदा न्यायाधीश के आवास के बगल में दिनदहाड़े व्यवसायियो की हत्या सरकारी तंत्र की पोल खोल कर रख दी है व्यवसाय के परिवार अभी तक सहमें हुए हैं अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है उन्होंने सरकार से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग एवं परिजनों को सुरक्षा और एक सदस्य के नौकरी देने की मांग की मौके पर इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर पूरे बिहार और प्रदेश में दर्जनों यात्राएं की लेकिन उनके नाक के नीचे शराब से 14 लोगों की मौत ने पूरे अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार की पोल खोल दिया शराबबंदी के नाम पर एक खास वर्ग के लोगों के द्वारा पैरेलल इकोनामी खड़ा किया जा रहा है उन्होंने प्रशासन पर हमला करते हुए कहा कि जिले एवं राज्य के तमाम बड़े पदाधिकारी मामले को लीपापोती करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ।

 

 

दोषी को बचाने एवं निर्दोष को परेशान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया की बड़ी पहाड़ी मोहल्ला पर करीब 65 70 घरों में अतिक्रमण के नाम पर मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है बड़ी पहाड़ी मोहल्ला 50 वर्ष पुराना है मामले को दबाने का प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है दोनों विधायक ने नीतीश कुमार से तत्काल इस्तीफा की मांग की है विधायक द्वय ने कहा कि नीतीश कुमार के इस काम से पूरा बिहार शर्मसार हुआ है मृतक के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा एवं एक एक नौकरी की देने की मांग की मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु श्री सीता शरण बिंद श्री सुनील यादव मोहम्मद खुर्शीद आलम अंसारी बिहार शरीफ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री सुनील कुमार गुप्ता दीपक कुमार सिंह पप्पू यादव प्रमोद कुमार गुप्ता अरुनेस यादव अनिल कुमार अकेला महेश यादव मोहम्मद रिजवी इत्यादि मौजूद रहे।

Other Important News