September 20, 2024

ख़बरे टी वी – जिला कांग्रेस नालन्दा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बिहारशरीफ के वार्ड सं 19 में घटित ज़हरीली शराब से हुई दर्जनों मृतकों के परिजनों से मिले….जानिए पूरी खबर

 

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट –  जिला कांग्रेस नालन्दा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बिहारशरीफ के वार्ड सं 19 में घटित ज़हरीली शराब से हुई दर्जनों मृतकों के परिजनों से मिलने गयी मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की यह घटना काफी हृदय विदारक है मरने वालों में एक भी मृतक आर्थिक स्थिति से मज़बूत नही दिखे सारे मृतक मज़दूर तबके के लोग रोज़ कमाने खाने वाले मेहनत करने वाले लोग हैं जो रोज़ कमाते और मज़दूरी के पैसे से अपना परिवार का किसी तरह भरण पोषण कर रहे थे ।उन परिवारों में कई ऐसे भी थे जिनके या तो बच्चे बिकलांग हैं या परिवार के सदस्य बिकलांग हैं ऐसे लोग की पत्नी अब अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे यह उनके सामने सबसे बड़ी समस्या है दूसरी तरफ उन्होंने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर प्रदेश में सही मायने में पूर्ण शराबबंदी है तो यह ज़हरीली शराब आती कहाँ से है ।

 

 

शराब बंदी शिर्फ एक दिखावा है असल से सरकार संपोषित माफिया ही सरकार को पिछले दरवाज़े से लगान देकर शराब का अवैध कारोबार करने में लगे हैं शराब कोई जहाज़ या हेलिकॉप्टर से तो आता नहीं है बड़े बड़े कंटेनरों में बड़े बड़े ट्रकों में बड़े बड़े टैंकरों में अवैध शराब को बिहार के बॉर्डर से बड़े बड़े पदाधिकारी उसे बिहार में इंट्री करवाते हैं और जब गरीब गुरबा लोग शराब पीकर मरते हैं तो उनका ठीकरा छोटे पदाधिकारियों जैसे थाना प्रभारी जमादार आरक्षियों के सर डालकर उन्हें मुअत्तल कर फ़ाइल को बंद कर दिया जाता है जबकि बड़े बड़े ओहदे वाले लोग अपनी पैसे और पावर का इस्तेमाल कर इस तरह की घटनाओं से वरी हो जाते हैं उन्होंने उत्पाद विभाग पर निशाना साधते हुए कहा की सारी गलती उत्पाद विभाग की है जब राज्य में पूर्ण शराब बंदी लागू है तो उत्पाद विभाग के पास और कौन सा काम है जो शिर्फ पुलिस विभाग के छोटे पदाधिकारियों को इसका निशाना बनाया जाता है एक तो थाने में कम पुलिसकर्मियों का हमेशा रोना थानेदार रोते रहते हैं ऊपर से वह लाइन ओर्डर देखे की क्राइम देखे की सड़क जाम देखे इसलिए सबसे पहले प्रशासनिक कार्यवाही उत्पाद विभाग के बरिय पदाधिकारियों पर होनी चाहिए साथ ही दिलीप कुमार ने माँग की कि अवैद्य ज़हरीली शराब के कारोबारियों को पकड़कर उसपर हत्या का मुक़दमा चलाया जाए ।

 

 

राजगीर के पूर्व बिधायक रवि ज्योति ने कहा की यह समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि मृतकों के परिवार के साथ सभी लोगों के खड़ा होने का है चाहे वह सत्तारूढ़ दल हो या बिपक्ष क्योंकि सारे मृतक गरीब तबके के मज़दूर वर्ग के लोग हैं दूसरी तरफ प्रशासनिक पदाधिकारी उन्हें सहानुभूति और मुआवज़ा देना तो दूर उल्टे दोषी के घरों को चिन्हित करने के बदले मृतकों के घरों और गरीब गुरबा के घरों को अतिक्रमण का पर्चा चिपकाने में लगी है सही मायने में प्रशासनिक पदाधिकारी अपनी गर्दन बचाने के चक्कर में असली मामले से ध्यान भटकवाने में लगी है जिला कांग्रेस के सभी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सरकार से माँग की है की आपदा का जो राशि सरकार के द्वारा किसी भी पीड़ित को दी जाती है वह इन गरीब गुर्बों को अवश्य दिया जाना चाहिए ताकि ये गरीब लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मो मीर अरशद हुसैन उदयशंकर कुशवाहा फ़वाद अंसारी मो शहाम उस्मान गनी नगर अध्यक्ष महताब आलम राजीव रंजन गुड्डु अधिवक्ता अताउदिन राजीव रंजन कुमार के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।

Other Important News