• Sun. Dec 7th, 2025

@बिहार: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में State wide Para Sports Championship, 2025 का आयोजन…

Bykhabretv-raj

Sep 13, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में State wide Para Sports Championship, 2025 का आयोजन…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: वरीय उपसमाहर्ता-सह- सहायक निदेशक,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नालंदा द्वारा बताया गया कि
राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करने तथा उनके खेल कौशल को निखारने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में State wide Para Sports Championship, 2025 का आयोजन दिनांक 15.09.2025 को आयोजन स्थल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजगीर में किया जाएगा।

प्रतियोगिता में कुल दो खेलों — पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड) एवं पैरा बैडमिंटन में विभिन्न श्रेणियों के तहत 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

प्रतियोगिता की मुख्य बातें:
खेल विधाएँ: पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड), पैरा बैडमिंटन ।

1. पैरा बैडमिंटन सिंगल्स (पुरुष एवं महिला) U-18 एवं
पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड) 100m, 800m, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप, क्लब थ्रो U-18

2.आयोजक जिला: नालंदा
प्रतिभागी जिलों का नाम: नालंदा एवं नवादा

3. इच्छुक खिलाड़ी एवं संबंधित अधिकारी अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की वेबसाइट पर जा सकते हैं:
https://biharsports.org/parasports2025

यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सभी पात्र खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं।