November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नालन्दा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के संबंध में एक समीक्षात्मक बैठक को आयोजित की, बैठक में कई संबंधित पदाधिकारी मौजूद …….. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नालन्दा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के संबंध में एक समीक्षात्मक बैठक को आयोजित की गई| बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के प्रतिनिधि तथा विभिन्न प्रखंड के पैक्स प्रतिनिधि उपस्थित थे|

1 बैठक में उपस्थित प्राथमिक सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री भरत शर्मा के द्वारा बताया गया कि उन्हें आशंका है कि समितियों के द्वारा धान अधिप्राप्ति किए जाने के फलस्वरूप चयनित मिल के पास भेजे गए धान के वाहनों हेतु पार्किंग स्थल का अभाव है| जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी नालंदा को निर्देश दिया गया कि वह आज ही पैक्स अध्यक्ष के द्वारा पार्किंग स्थल के अभाव के संबंध में स्थल निरीक्षण करें | निर्देशानुसार, उपलब्ध पार्किंग स्थान का निरीक्षण जिला आपूर्ति पदाधिकारी नालंदा के द्वारा किया गया तथा पाया गया कि

पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज के लगभग 5 एकड़ पार्किंग स्थल पर 23 गाड़ियां खड़ी थी तथा माधवपुर अवस्थित गंगा राम हाईटेक मिल पर 16 गाड़ियां खड़ी थी| इन दोनों स्थानों पर उपलब्ध पार्किंग स्थान का 90% स्थान खाली था|

2 समितियों को किसी प्रकार की कठिनाई धान जमा करने में उत्पन्न नहीं हो के निदान हेतु पैक्स अध्यक्षों के द्वारा पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज पर दैनिक रोस्टर बनाए जाने का अनुरोध किया गया|जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा धान जमा कराए जाने का रोस्टर बनाए जाने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी नालंदा को दिया गया जो निम्नवत है।

3 इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा सहकारी समितियों के सुविधा हेतु यह निर्देश दिया गया कि दूरस्थ प्रखंड यथा इस्लामपुर के लिए किसी एक क्लस्टर पॉइंट, गिरियक प्रखंड में एक क्लस्टर पॉइंट तथा भिंड प्रखंड में 1 क्लस्टर पॉइंट संबंधित मिल के द्वारा बनाया जाए ताकि समितियों तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो|

4 जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा राज्य में सबसे अधिक सी एम आर लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया| उपस्थित सहकारी समितियों के अध्यक्षों के सुझाव पर की अरवा मिलों को बस 1 साल के लिए और भी मौका दिया जाए के संबंध में जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा बताया गया कि उसना चावल लिए जाने का निर्देश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा लिया गया है| जिले की जनता भी उसना चावल का ही उपयोग करती है अतः उसना चावल के जगह अरवा चावल लिया जाना जिले की जनता की भावना के अनुरूप नहीं होगा|

5 उपस्थित समितियों के अध्यक्ष को यह बताया गया कि नालंदा जिला में उसना मिलो की कुटाई क्षमता 78 मीटर प्रति घंटा है| 78 घंटा प्रति मिठाई छमता होने के फलस्वरूप नालंदा जिला सीएमआर लिए जाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से 2 माह पूर्व ही सीएमआर पूर्णता लिए जाने में सक्षम होगा|

6 बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह वैसे समितियों को चिन्हित करें जिनके द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने संबंधित योजना को विफल करने का प्रयास किया जा रहा है| जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अब लगभग 90% सहकारी समिति धान का अधिप्राप्ति करना आरंभ कर दिए हैं| 10% वैसे ही सहकारी समिति बचे हैं जो अपने निजी लाभ के लिए अरवा चावल का व्यवसाय करते हैं तथा इन समितियों को उनके द्वारा धान अधिप्राप्ति किए जाने का नोटिस दिया गया है|

7 अभी तक धान अधिप्राप्ति की मात्रा= 13,687.02 मेट्रिक टन
धान अधिप्राप्ति के विरुद्ध बैंक के द्वारा भुगतान की गई राशि=149,104,946.70 रुपैया
1654 किसानों से धान अधिप्राप्ति अभी तक की गई है
इनमें से 1274 किसानों को भुगतान किया जा चुका है|

8 जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को बताया गया कि पिछले खरीफ विपणन वर्ष में राज्य में सर्वाधिक 45000 किसानों से नालंदा जिला में धान अधिप्राप्ति की गई थी| जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस वर्ष भी राज्य में सर्वाधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति नालंदा जिला से ही कराना सुनिश्चित करें|

9. राज्य खाद्य निगम नालंदा के प्रतिनिधि को जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा निर्देश दिया गया कि वह समितियों के द्वारा आपूर्ति किए गए सीएमआर के विरुद्ध राशि की प्रतिपूर्ति अगले दो दिनों में कराना सुनिश्चित करें ताकि राशि का चक्रण धान खरीद हेतु बरकरार रखा जा सके।

Other Important News