October 19, 2024

ख़बरे टी वी – गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम से जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में निकाली गई तिरंगा यात्रा…..

 

Khabre Tv  – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – 2 अक्टूबर 2021को गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम से जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एवं युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रभारी अब्दुल्ला आज़म के दिशा निर्देश में युवा कांग्रेस नालन्दा के द्वारा एक तिरंगा यात्रा निकाला गया।

जो 40 मीटर लम्बा एवं दो मीटर चौड़ाई का था जिसे सभी कांग्रेसी जन पकड़कर एवं महात्मा गाँधी अमर रहें लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें ,भारत माता की जय का नारा लगाते हुए चल रहे थे । यह तिरंगा यात्रा शहर के चौक चौराहों से होते हुए अस्पताल चौराहा तक लाया गया एवं उसके बाद बिहारशरीफ के गाँधी पार्क में गाँधी जी के आदमकद प्रतिमा पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया।

उसके बाद जिला कार्यालय राजेन्द्र आश्रम में गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर सभी कांग्रेसजनों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी उसके बाद उनकी जीवनी पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए। ज़िलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की आज हमारे देश में दो तरह की विचारधारा चल रही है, एक गांधीवादी और दूसरे गोडसेवादी आज गोडसे को मानने वाले लोग भी अपने आप को देशभक्त कहने में लगे हुए हैं ।

इसलिए हम कांग्रेसियों को उसका प्रतिकार करना ही होगा और इसी तरह का तिरंगा यात्रा हर महापुरुषों के जयन्ती और पुण्यतिथि पर लेकर सड़कों पर निकलना होगा गाँधी जी पर बिशेष चर्चा करते हुए, दिलीप कुमार ने कहा की आज अपना देश हिंदुस्तान ही नही बल्कि पूरा विश्व गाँधी जी के सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चल रहा है। गाँधी जी कि विचारधारा को पूरा विश्व अपनाने पर तुला है, लेकिन हमारे देश की सरकार उनके हत्यारे के विचार को अपना कर आगे बढ़ना चाहती है।

जो हम कांग्रेसियों के रहते हुए कभी सम्भव नही है गाँधी जी के सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर ही चलकर देश तरक़्क़ी कर सकता है दूसरी तरफ़ भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की भी चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की उनके जैसा ईमानदार एवं सादगी भरा जीवन शायद ही कोई उतने बड़े पद पर रहने वाला व्यक्ति जी सकता है । वे सादगी एवं ईमानदारी के प्रतीक थे। उनका दिया हुआ नारा जय जवान जय किसान आज भी भारतवसियों के ज़ेहन में ज़िंदा है।

शास्त्री जी ने कहा था हमारा देश तब तक मज़बूत नही हो सकता है जब तक हमारे देश के जवान और किसान खुशहाल और मज़बूत नही होंगे , लेकिन आज वर्तमान में जो देश की सत्ता पर क़ाबिज़ सरकार है । वह हमारे देश के जवानों का पेंशन भी खाने में लगी हुई है, साथ ही आज देश के किसानों पर ज़बर्दस्ती काला क़ानून लाकर देश के किसानों को बर्बाद करने पर तुली है।

आज सच में हमारे देश को इन जैसे महामानवों की आव्स्य्क्ता आ पड़ी है जबतक देश का प्रधानमंत्री ईमानदार एवं सादगी भरा नही होगा तो देश कभी तरक़्क़ी नही कर पाएगा । इस तिरंगा यात्रा एवं संगोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, महानगर अध्यक्ष महताब आलम , गुड्डू , नंदू पासवान, ताराचंद मेहता, सेवादल से रवि , गोल्डन , बच्चू सिंह , कृष्णा दास, आई टी सेल से उदय कुशवाहा, राजीव रंजन , कैप्टन शाहिद,  युवा कांग्रेस से फ़वाद अंसारी साह आलम ,विवेक पासवान , चंदन कुमार, मोहमद जावेद इम्तियाज़ , हाफ़िज़ महताब, चाँदपुरबे , राजेश्वर प्रसाद , रणजीत सिंह,  राजीव रंजन , गुड्डु , श्री कान्त प्रसाद , बिपिन चंद्र , देवेंद्र यादव, चंदन कुमार , नगीना कुमार , बच्चन चंद्रबाँसी के अलावे सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Other Important News