December 6, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिला अधिकारी का बाढ़ क्षतिग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण के क्रम में कतरीसराय,गिरियक तथा अस्थावां के विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया….

 

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा कल दिनांक 01/10/2021 को बाढ़ क्षतिग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण के क्रम में कतरीसराय,गिरियक तथा अस्थावां के विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।


उन्होंने क्षतिग्रस्त तटबंधों के तुरंत मरम्मत के निदेश दिए जिसपर मरम्मति कार्य शुरू कर दिया गया।उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाने तथा फसल नुकसान का भी आंकलन करने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर एवम बिहारशरीफ के नेतृत्व में तटबंधों की मरम्मति का कार्य तीव्र गति से शुरू कर दिया गया।


आज दिनांक 02 /10/2021 को जिला पदाधिकारी नालंदा के द्वारा सुबह से ही बाढ़ क्षतिग्रस्त इलाकों का मुआयना तथा कोविड वैक्सीनेशन के कार्यों के निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।