November 22, 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय विद्यालय की जमीन को लेकर आमरण अनशन करेंगे

उपेन्द्र कुशवाहा 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन से नाराज चल रहे सहयोगी दल हम पार्टी के सुप्रीमों जीतनराम मांझी से भी संपर्क साधा है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के बिहार आने पर उन्होंने शनिवार की रात गोहिल से भी मुलाकात की थी और उनका समर्थन मांगा था। आज वे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के आवास जाकर उनसे मुलाकात की कुशवाहा ने जीतनराम मांझी से मुलाकात के दौरान विभिन्न राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा किया और 26 नवंबर से प्रस्तावित आंदोलन को लेकर जीतनराम मांझी से समर्थन मांगा है।