October 19, 2024

ख़बरे टी वी – सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, बिहारशरीफ में एनसीसी कैडेटों ने कॉलेज के बैनर तले एनसीसी डे धूमधाम से मनाया… जानिए पूरी खबर

*एनसीसी डे धूमधाम से मनाया गया*
*सेना के लघु इकाई एनसीसी*

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ नालंदा के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा के एनसीसी कैडेटों ने कॉलेज के बैनर तले एनसीसी डे धूमधाम से मनाया।

एनसीसी कैडेटों ने अंबेर अस्तित्व चिल्ड्रन पार्क की सफाई और वृक्षारोपण करने के बाद केक काटकर एवं बैलून उड़ा कर 73वा एनसीसी डे मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने किया.।

इस अवसर पर पूर्व एनसीसी कैडेट सह उपमहापौर शंकर कुमार, पूर्व एनसीसी कैडेट सह आर्मी मेडिकल ऑफिसर डॉ राजीव रंजन,पूर्व एनसीसी कैडेट्स सह अधिवक्ता अमित कुमार उर्फ रिक्की, चार्टर्ड अकाउंटेंट आलोक वर्णवाल, ने संयुक्त रुप से केक काटकर एवं बैलून उड़ाकर मनाया। एनसीसी डे नवंबर के अंतिम रविवार को मनाया जाता है।

एनसीसी डे के अवसर पर कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल, सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह ने सभी एनसीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, कैडेटों एवं एनसीसी अफसरों को एनसीसी डे पर बधाई दी है ।

सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ कैंसर के अवसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा युवा वर्दीधारी संगठन एनसीसी है सेना के लघु इकाई मानी जाती है एनसीसी स्कूल और कॉलेज मैं देश के युवाओं को राष्ट्रभक्ति राष्ट्रप्रेम सभ्य इंसान आदर्श नागरिक बनने की ट्रेनिंग देता है एनसीसी।

इस अवसर पर पूर्व सीनियर अफसर बलवीर कुमार गोपाल सिंह रवि कुमार सुजीत कुमार नीतीश कुमार वरुण कुमार दीपक कुमार अमरदीप कुमार आदि दर्जनों एनसीसी कैडेट उपस्थित थे

Other Important News