December 9, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग का नया ऐलान कोविड-19 के टीके लगवाएं और पाए टीवी, फ्रिज….. जैसे कई ईनाम……. जानिए पूरी खबर

 

बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग का नया ऐलान कोविड-19 के टीके लगवाएं और पाए टीवी फ्रिज जैसे कई ईनाम

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट- नालंदा के उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता की गई।
बैठक में कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज के आच्छादन को बढ़ाने के लिए लॉटरी के जरिए इनाम की घोषणा पर चर्चा की गई।
बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा द्वितीय डोज के शत-प्रतिशत आच्छादन हेतु ईनाम की घोषणा की गई है।
द्वितीय डोज के ड्यू तारीख के 7 दिनों के अंदर दूसरा डोज लगवाने वाले व्यक्ति इस ईनाम के योग्य हो सकेंगें।ड्यू तारीख के 7 दिनों के अंदर दूसरा डोज लगवाने तथा पोर्टल पर अपलोड हो जाने पर वे स्वतः इस लक्की ड्रा के योग्य हो जायेंगें।

 

 

लक्की ड्रा दिनांक 27 नवंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक निर्धारित है।27 नवंबर ड्यू की प्रथम तारीख तथा 31 दिसंबर ड्यू की अंतिम तारीख मानी जाएगी।
उक्त तारीखों के बीच प्रति सप्ताह लक्की ड्रा निकाला जाएगा तथा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।
प्रति सप्ताह प्रति प्रखंड 1 व्यक्ति को बंपर पुरस्कार तथा 10 व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।31 दिसंबर के उपरांत जिला स्तर पर 03 व्यक्तियों का चयन सर्वोच्च पुरस्कार हेतु किया जाएगा।
लक्की ड्रा के तहत पुरस्कार हेतु देय राशि केयर इंडिया द्वारा वहन किया जाएगा।
उप विकास आयुक्त नालंदा ने स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया की लक्की ड्रा के तहत कोवीड टीकाकरण के द्वितीय डोज को शत-प्रतिशत लगवाना सुनिश्चित करें।

Other Important News