November 24, 2024

ख़बरे टी वी – पर्यावरण परिचर्चा सह पौधा- प्रदर्शनी में अव्वल आए छात्र हुए सम्मानित, समाजसेवी डॉ. मानव एवं चर्चित मगधी ब्वाय्ज़ ऐक्टर ने किया प्रतिभागियों को प्रेरित.

 

पर्यावरण परिचर्चा सह पौधा- प्रदर्शनी में अव्वल आए छात्र हुए सम्मानित, समाजसेवी डॉ. मानव एवं चर्चित मगधी ब्वाय्ज़ ऐक्टर ने किया प्रतिभागियों को प्रेरित.

ख़बरे टी वी – 9334598481 – हिलसा ( नालन्दा ) एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है . हम जितने पौधे लगाएँगे उतना ही पुण्य भी कमाएँगे. ये बातें मंगलवार को शहर के योगीपुर स्थित कृष्णा सुदर्शन स्कूल के प्रांगण में आयोजित पौधा प्रदर्शनी में शामिल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कही. पर्यावरण जागरुकता परिचर्चा सह पौधा प्रदर्शनी में शामिल सैंकड़ों छात्र छात्राओं को इस अवसर पर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में अव्वल आने वाले प्रतिभागी आँचल, आशुतोष, अंकित एवं पलक को अतिथियों द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर चर्चित मगधी ब्वायज ऐक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह ,युगल एवं रविशंकर कुमार ने बच्चों को आकर्षक और मनमोहक अन्दाज़ में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया तथा सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की.

प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा आकर्षक साज सज्जा के साथ कई प्रकार के फलदार, फूलदार, लकड़दार छोटे छोटे पौधों की प्रस्तुति की गई तथा उसके बारे में दर्शकों को विस्तार से बताया गया.

इस अवसर पर प्राचार्य रविशंकर कुमार के अलावे समाजसेवी सौरव कुमार, अमरजीत कुमार, गणेश गुप्ता , ज्ञानमती कुमारी, लक्ष्मी भारती, सूरज आर्यन, आकांक्षा कुमारी, प्रीति , ललन कुमार, प्रियंका कुमारी, विजय कुमार , रामेश्वर प्रसाद के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे.

Other Important News