विम्स अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मांगे नहीं पूरी होने पर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के सफाई कर्मियों ने न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी धमकी । रविवार को दिगंबर जैन मंदिर में जनशक्ति श्रमिक संघ के नेतृत्व में विम्स सफाईकर्मियों की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रतिमा देवी ने की। इस बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश भगत ,महासचिव सुमन राज जिला अध्यक्ष पप्पू दास समेत बीम्स के सफाई कर्मी उपस्थित हुए । बैठक में सफाई कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी अस्पताल प्रबंधन की ओर से कई बार न्यूनतम मजदूरी दिए जाने का आश्वाशन मिला हैं लेकिन साल बीत जाने के बाद भी उन्हें न्यूनतम मजदूरी का लाभ नहीं मिल पाया है । संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश भगत ने कहा कि भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के अस्पताल अधीक्षक इनकी मांगे जल्द पूरा करें और सफाई कर्मियों पर शोषण करना बंद करें , उन्होंने कहा की न्यूनतम मजदूरी, ईपीएफ एवं ईएसआईसी कार्ड जल्द से जल्द दिया जाए साथ ही सफाई कर्मी ग्लव्स सुरक्षा मास्क , ड्रेस आदि बुनियादी सुविधाएं दी जानी चाहिए । उन्होंने बताया की अगर उन लोगों की मांग नहीं दी गई तो आगामी 15 तारीख के बाद वे लोग कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे । इस बैठक में सफाई कर्मी बिंदु देवी प्रतिमा देवी, लक्ष्मी देवी समेत दर्जनों सफाई कर्मी उपस्थित रहे