BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: नालंदा में शिक्षक का अनोखी विदाई समारोह।फुट फूट कर रोए छात्र छात्रा…देखे पूरी रिपोर्ट…

 

 

 

 

 

 

नालंदा में शिक्षक का अनोखी विदाई समारोह।फुट फूट कर रोए छात्र छात्रा…देखे पूरी रिपोर्ट…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : बिहार में अकसर सरकारी स्कूल अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहा है वही नालंदा जिले परवलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरी में एक अनोखी विदाई समारोह का आयोजन से सुर्खियों में है। इस समारोह में डुमरी गांव के सैकड़ो ग्रामीण और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने नाम आंखों से शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा को विदाई दी। शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा का पूरा 14 सालों का कार्यकाल मध्य विद्यालय डुमरी में योगदान के रूप में रहा। आदित्य नारायण शर्मा की नियुक्ति इस स्कूल में 14 अगस्त 2010 को हुई जबकि विदाई समारोह 28 फरवरी 2025 को हुआ। लगभग 14 सालों का कार्यकाल एक बनवास के रूप में शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा ने मध्य विद्यालय डुमरी में दी।

 

 

शिक्षक का 14 वर्षों का बनवास 28 फरवरी को खत्म होने के बाद समस्त ग्रामीण और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने विदाई के रूप में समाप्त किया। ग्रामीण और शिक्षकों के सहयोग से ढोल लगाने और डीजे के धुनों पर पूरे गांव में पैदल ही भ्रमण किया गया। विदाई समारोह के दौरान छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों की आंखें नम थी। छात्र-छात्राओं ने खुद शिक्षक की गाड़ी दूल्हे की कार की तरह फूल मालाओं से सजाया। शिक्षक के इस अनोखी विदाई से पूरे नालंदा जिले में चर्चा का विषय बन गया है कहीं ना कहीं मध्य विद्यालय डुमरी शिक्षा जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बन चुका है तभी तो इस स्कूल में है शिक्षक के विदाई समारोह के दौरान डीजे की धुन और ढोल नगाड़ों के साथ शिक्षक को विदाई दी।विदाई समारोह के मौके पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया।

 

 

लगातार चौदह सालों तक मध्य विद्यालय डुमरी में शिक्षा का अलख जगाने के बाद विदाई के वक्त शिक्षक की भी आंखे नम दिखी। मंच का संचालन शिक्षक सुबोध कुमार ने किया, इस मौके पर कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजू कुमारी,शिक्षिका पूजा कुमारी सोनी कुमारी, फरहदीवा, बेबी कुमारी, शिक्षक आलोक कुमार, उमेश कुमार, शशि भूषण प्रसाद, शिव शंकर कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, मनोवर आलम, संजय कुमार, नीलेंदु कुमार, गणेश चौधरी, शिवेंद्र कुमार, मनीषा कुमारी, रीना कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रखण्ड शिक्षक अशोक कुमार राजीव नयन, गौतम कुमार, प्रेम प्रकाश सहित डुमरी गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।