BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: राजगीर से बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा का शानदार आगाज… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

राजगीर से बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा का शानदार आगाज…

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी- राजगीर डीएसपी

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: राजगीर ।पर्यावरण संरक्षण को लेकर पीपल नीम तुलसी के बैनर तले बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण यात्रा सह जागरूकता कार्यक्रम को
राजगीर स्थित गढ़ महादेव से राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने हरि झंडी दिखाकर किया गया।
ज्ञात हो कि यह यात्रा राजगीर से पटना तक जाएगी।
राजगीर से नालंदा बिहार शरीफ नूरसराय , नगरनौसा , चंडी ,दनियामा होते हुए 8 दिसंबर को पटना के एलसीटी घाट तक जाएगी जहां समापन किया जाएगा ।
बोधी वृक्ष कॉरिडोर निर्माण सह यात्रा शुभारंभ के मौके पर
अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसपी राजगीर ने कहा कि वृक्षारोपण एक महान कार्य है ।
हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए ।
उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की।
ज्ञात हो कि बोधीवृक्ष कॉरिडोर निर्माण सह यात्रा के शुभारंभ के मौके पर पीपल नाम तुलसी अभियान के संस्थापक प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जन मानस को प्रकृति के साथ जोड़ने तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस यात्रा का प्रारंभ किया गया है।
पटना से राजगीर तक बोधि वृक्ष कॉरिडोर बनाने की योजना है।
यात्री दल राजगीर से पटना तक जगह-जगह पीपल का पेड़ लगाए जाएंगे । आज के दौर में मानव अपनी बढ़ती हुई आवश्यकताओं की पूर्ति करने तथा अपने जीवन को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दौड़ में प्राकृतिक संसाधनों के अभिव्यक्त पूर्ण दोहन करने में अनवरत लगा हुआ है जिसका परिणाम हम अनेक प्रकार की पर्यावरणीय समस्याओं के रूप में देख रहे हैं। वही इस मौके पर पूर्व स्टेशन प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉ धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है ।
प्रो. धीरेंद्र उपाध्याय ने यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का स्वागत किया और हौसला आफजाई किया ।
इस यात्रा में सद्भावना मंच ( भारत) के संस्थापक तथा राष्ट्रीय एकता युवा सम्मान से सम्मानित दीपक कुमार ने
कहा की आज के समय में पर्यावरणीय चेतना को जगाना बहुत आवश्यक है ।
राजगीर से पटना तक की यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा है।
मौके पर डिग्री कॉलेज राजगीर के एनएसएस पदाधिकारी डॉ.कामना जी का सराहनीय सहयोग रहा ।
वे एनएसएस वालंटियर के साथ कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची ।
यात्री दल में डॉ.धर्मेंद्र जी ,समाजसेवी दीपक कुमार ,
सीतामढ़ी से अमित कुमार , समस्तीपुर से ट्री बॉय कन्हैया कुमार ,उमेश कुमार , अवंतिका सिंह,मनोरमा यादव जी पर्यावरणप्रेमी समाजसुधारक सिकंदर हरिओम आदि शामिल रहे ।राजगीर के गढ़ महादेव के बाद यात्री दल के साथियों राजगीर अनुमंडल कार्यालय में डॉ धर्मेंद्र जी के नेतृत्व में पीपल के पेड़ लगाया ।
वही राजगीर अनुमंडल कार्यालय के बाद डिग्री कॉलेज राजगीर में राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉक्टर कामना के नेतृत्व में स्वयंसेवक को की उपस्थिति में पीपल के वृक्ष लगाया गया । उपस्थित स्वयंसेवको ने पर्यावरण संबंधी जोरदार नारे लगाए।
वही डिग्री कॉलेज के बाद यात्री दल हसनपुर स्थित दरिया साहब के मठ पहुंचे जहां मठ के साधु संतों द्वारा यात्री दल का भव्य स्वागत किया गया।
बताते चले कि राजगीर, नालंदा और पावापुरी के ब्रांड एंबेसडर सह प्रख्यात लोक गायक भैया अजीत के सफल नेतृत्व में
जगह-जगह यात्री दलों का भव्य स्वागत किया गया। उनके सफल मार्गदर्शन और निर्देशन में यात्रा
शानदार रहा ।हसनपुर के बाद यात्री दल
सिलाव स्थित रेजिडेंशियल महावीर पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील कुमार एवं राजा बाबू के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया ।वही कार्यक्रम में भैया अजीत
ने अपनी गायकी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया
जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा एवं अजीत जी ने तालियां बटोरी ।
वही सिलाव स्थित सृजन कार्यालय में भैया अजीत एवं निशा कुमारी के नेतृत्व में यात्री दल का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया।सिलाव के बाद नालंदा स्थित न्यू सेंटर जेवियर स्कूल पहुंचे जहां विद्यालय के निदेशक अर्जुन प्रसाद के द्वारा यात्री दल का भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधित जागरूकता नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शक दीर्घा में बैठे लोग यह दृश्य देखकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भाव विभोर हो उठे । और लोगों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
नालंदा के बाद दीपनगर
तीन मुहाने मोड़ पर यात्री दल का स्वागत पूर्व सैनिक
द्वारा पीपल का पेड़ लगाया गया।दीपनगर के बाद राणा बीघा के पास मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक पूर्व सैनिक इंद्रजीत कुमार के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।वही यहां विद्यालय के छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ।राणा बीघा के बाद यात्री दल नूरसराय प्रखंड के भेड़िया ग्राम में रोटेरियन उमेश कुमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ ।
यात्री दल के साथी अमित और कन्हैया जी विदा लिए।
यात्री दल के साथी डॉ. धर्मेंद जी , दीपक कुमार, पर्यावरण प्रेमी समाजसुधारक सिकंदर हरिओम जी सहित उमेश कुमार जी का
रात्रि विश्राम (भेड़िया ) जयप्रकाशपुर में हुआ ।