कंबल पाकर असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे, गिरियक प्रखंड प्रशासन द्वारा कंबल वितरण का कार्य जारी …….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : पिछले दो दिनों से जारी कड़ाके की ठंड व शीतलहर से ठिठुर रहे गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों के बीच
ठंड से बचाव के लिए गिरियक प्रखंड प्रशासन द्वारा कंबल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है । बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के प्यारेपुर पंचायत में जरुरतमंदों असहाय के बीच 25 कंबल का वितरण किया गया है। इससे पूर्व पहलौआ गांव में तीन दर्जन से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया था। कंबल पाकर गरीब एवं लाचार व्यक्तियों के चेहरे खिल उठे. गिरियक सीओ सनी कुमार ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में कंबल वितरण करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए प्रखंड के सभी पंचायतों के जरूरतमंद लोगों को चिह्नित किया गया , उन्होंने बताया कि बढ़ते ठंड से बचाने के लिए जरुरतमंद व्यक्तियों को सहयोग पहुंचाने के लिए प्रखंड प्रशासन हर आवश्यक कार्रवाई कर रहा है। साथ ही कहा कि अंचल की ओर से प्रखंड के सभी चौक चौराहे, अस्पताल सहित सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है। ठंड के बीच कनकनी से बचने लिए लोग अलावा जला हाथ सेंकते नजर आए। सुबह में कुहासा और घना था। शाम ढलते ही ठंड में और इजाफा हो गया। सड़क किनारे सजे फुटपाथी दुकानें एवं ठेला खोमचा वाले अपनी दुकान समेटने लगे। दुकानों के शटर जल्द गिरने लगे और लोग जल्द घरों को लौटने लगे।