BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: उप डाकघर राजगीर का नए भवन मे चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार के द्वारा हुआ भव्य उद्घाटन ….जानिए

 

 

 

 

 

 

उप डाकघर राजगीर, का नए भवन मे माननीय श्री अनिल कुमार, चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल बिहार, के द्वारा हुआ भव्य उद्घाटन 
 नालंदा उप डाकघर मे नालंदा होलिडे होम का हुआ भव्य उद्घाटन …

* नालंदा उप डाकघर मे नालंदा डाक वाटिका का उद्घाटन एवं पौधरोपन किया गया…
* बिहारशरीफ़ के टाउन हाल मे पारितोषिक वितरण किया गया ..
* सोहसराय उप डाकघर के नवीनीकृत भवन का किया गया भव्य उद्घाटन…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 25.01.2025 को प्राचीन भारत के पौराणिक एव ऐतिहासिक नगरी राजगीर मे माननीय श्री अनिल कुमार,चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार, के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से राजगीर उप डाकघर को नए भवन मे स्थानांतरित एवं भव्य शुभारंभ किया गया | राजगीर उप डाकघर मे ग्राहकों के लिए डाक विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई तमाम सुविधाए उपलब्ध है | यहाँ बचत बैंक, आधार, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक जीवन वीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाक निर्यात केंद्र इत्यादि सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही है |
नालंदा उप डाकघर, मे नालंदा होलिडे होम का विधिवत उद्घाटन किया गया | इस हॉलिडे होम मे न केवल विशाल और हवादार कमरे है, वल्कि आधुनिक उपकरणों से लैस रसोईघर और सुव्यवस्थित बाथरूम जैसे सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध है | इसके साथ ही होलिडे होम मे प्राकृतिक रोशनी और वेंटीलेशन का भी खास ध्यान रखा गया है | यह होलिडे होम नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक सुविधाजनक प्रवास प्रदान करेगा | पर्यावरण को देखते हुए नालंदा डाक वाटिका का भी उदघाटन किया गया एवं पौधारोपन किया गया |
बिहारशरीफ शहर के टाउन हॉल, अस्पताल चौराहा मे डाक विभाग मे सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कर्मचारियो / अभिकर्ताओं एवं ग्रामीण डाक सेवकों को पारितोषिक वितरण कर प्रोत्साहित किया गया |
साथ ही सोहसराय उप डाकघर के पुराने भवन को नवीनीकृत / सौंदर्यीकृत किया गया एवं इसका माननीय श्री अनिल कुमार के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया | इस उप डाकघर मे बचत बैंक, आधार, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक जीवन वीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाक निर्यात केंद्र इत्यादि सुविधा
इस मौके पर माननीय श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ (मु ०), नालंदा मण्डल के डाक अधीक्षक, श्री कुन्दन कुमार, श्री मनोज कुमार, सहायक डाक अधीक्षक, नालंदा मण्डल, श्री नीरज कुमार चौधरी, डाक अधीक्षक, नवादा मण्डल, श्री अनिल कुमार, डाक अधीक्षक, पटना साहिब मण्डल, सभी डाक निरीक्षक, नालंदा मण्डल, डाकपाल, प्रधान डाकघर , बिहारशरीफ़, कर्मचारीगण एवं अतिथिगण भी उपस्थित रहे…