डुमरावां गांव में श्री खाटू श्याम का सजा दरवार, भक्तों की उमड़ी भीड़…जानिए
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड के डुमरावां गांव में मुकेश जी के घर पर गुरुवार संध्या भक्तों द्वारा खाटू श्याम का दरवार सजाया गया। फूल से श्रृंगार, और 56 भोग लगाकर भक्ति भजन के साथ, श्री श्याम को आह्वाहन किया गया।
करीब 3 घंटे तक चले सत्संग में श्याम भक्तों ने खाटू श्याम के शरण मे आने के बाद , अपने जीवन में हुए बदलाव के बारे में एक दूसरे को बतलाय। इस दौरान एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया।
सत्संग में चर्चा करते हुए श्याम लाडला नीतीश कुमार उर्फ डब्लू जी ने , खाटू श्याम के जीवन व कलयुग में उनके प्रभाव पर चर्चा किया। जीवन मे किसी देवी देवता को माने तो श्रद्धा से। मन और चित अगर शांत है, तभी अध्यात्म का महत्व होता है। क्योंकि सत्य लोगों के बीच ही सत्संग होता है।
जिंदगी में सुख और दुख आप पर निर्भर करता है। जीने का नजरिया बदलना होगा। आप निःस्वार्थ भाव से और सुख की इच्छा के साथ जिएंगे, जिंदगी खुशहाल हो जाएगा। अगर जीवन के हर मोड़ पर हार गए है, तो एक बार खाटू श्याम पर भरोसा करके देखिए।
रास्ता भी मिलेगा और समस्या का समाधान भी। भगवान खाटू श्याम के बारे में कहा भी जाता है, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा… इस मौके पर श्याम परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।