श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र नालन्दा में
लगभग 37 लाख की लागत से बनी कई योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया ।
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में नालंदा के माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार जी एवं नालंदा के माननीय विधान परिषद श्रीमति रीना देवी जी के साथ बेन प्रखण्ड के आँट पंचायत मे (1) ग्राम महमदपुर मे संतोष पासवान के घर से तारजी सिंह वार्ड सदस्य के घर तक P.C.C ढलाई का उद्घाटन (मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद से) राशि 6 लाख (2) ग्राम महम्मदपुर में जतन मांझी के घर से विनोद चौधरी सुरेश चौधरी नवल चौधरी के घर तक ईट सोलिंग एवं P.C.C ढलाई का उद्घाटन (खस्टी मद से) राशि 1 लाख 46 हजार (3) ग्राम विशुणपुर मे पुल के पास सीढ़ी घाट का निर्माण का शिलान्यास (मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद से) राशि 6 लाख (4) ग्राम विशुणपुर मे दिलीप चौधरी के घर से राजेश महतो के घर तक P.C.C ढलाई (पंद्रहवी मद से) राशि 3 लाख (5) ग्राम बड़ी आँट मे रंजीत कुमार के मुर्गी फार्म से शैलेंद्र महतो के खेत तक मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग (मनरेगा मद से) राशि 9 लाख 94 हजार (6) ग्राम बड़ी आँट मे लालवन बिगहा सड़क से रंजीत कुमार के मुर्गी फार्म तक मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग (मनरेगा मद से) राशि 9 लाख 91 हजार की लागत से बनी योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्याास किया है…
माननीय मंत्री ने उक्त अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरों जैसी सुविधा यथा-बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पानी की अच्छी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को निवासियों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े । आज के समय में बिहार के ग्रामीण जनता भी शहरों में निवासित लोगों के तरह ही अपना जीवन यापन कर रहें हैं और वे अपनी आर्थिक तरक्की करते हुए खुशहाल जीवन जी रहे हैं और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किये गये कार्यो से काफी खुश हैं ।
इस अवसर पर जद यू0 प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पटेल, जितेन्द्र कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि झुन्नु प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य नोहसा जितु मांझी, शंभु पासवान, नागमणी प्रसाद, टुनटुन सिंह, जितेन्द्र सिंह, रामानुज सिंह, ओमप्रकाश सिन्हा , भगेड़न पाल, दरोगी मिस्त्री , शैलेश प्रसाद, अयोध्या पासवान, अक्षय सिंह, रूबी देवी पंचायत समिति सदस्य देवन महतो, अशोक कुमार, रूविर सिंह, मो0 कलीम, उमेश सिंह, राजकुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शक्ति सिंह, गजेन्द्र कुमार, रामनरेश सिंह, बलराम सिंह, हीरा राम, राकेश पासवान, ललन विन्द, राश्मणी कुमार, रामईश्वर विन्द, सिद्वनाथ सिंह, तारणी सिंह, प्रमानन्द चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, सुधीर महतो सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।