बड़ी पहाड़ी पार्टी कार्यालय में युवा राजद की हुई बैठक, तेजस्वी के संवाद यात्रा पर हुई चर्चा…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : बिहार शरीफ:बड़ी पहाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिला कार्यकारिणी की एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावी गतिविधियों की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष, कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। चर्चा का मुख्य केंद्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा रही। बैठक में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई। संगठन के नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा जनता से सीधा जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और जनता के हित में उठाए जाने वाले मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।कार्यक्रम में युवा राजद के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन का विस्तार और मजबूत आधार ही पार्टी को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।ताकि तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम बनाया जा सके।