BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को श्री श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ,उप विकास आयुक्त,नालंदा की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कार्य प्रगति की जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, पंचायत सरकार भवन, नल जल योजना ,मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना ,बायोमेट्रिक, आवास योजना आदि से संबंधित कार्य में प्रगति लाने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी बायोमेट्रिक सिस्टम में उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करेंगे ।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर भी नल जल योजना बाधित है उसे यथाशीघ्र क्रियाशील करना सुनिश्चित करेंगे ।

उन्होंने कहा कि जिन पंचायत सरकार भवनों का निर्माण अंतिम चरण में है उसे यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन क्रियाशील है, उनमें आरपीएस के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन हर हाल में ससमय सुनिश्चित करेंगे ।

पंचायतों में लगाए गए अक्रियाशील स्ट्रीट लाइट को एक सप्ताह के अंदर क्रियाशील करने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी जिला समन्वयक एल एस बी ए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे ।