BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: राजगीर से पटना बिहार तक बोधिवृक्ष कॉरीडोर निर्माण सह यात्रा की तैयारी पूरी… जानिए

 

 

 

 

राजगीर से पटना बिहार तक बोधिवृक्ष कॉरीडोर निर्माण सह यात्रा की तैयारी पूरी…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर से पटना तक का चार दिवसीय बोधि वृक्ष कॉरिडोर निर्माण सह यात्रा की तैयारी पूरी हो गई है यह यात्रा 05 दिसंबर 2024 से 08 दिसंबर 2024 तक राजगीर से पटना तक किया जाएगा इस यात्रा में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के पर्यावरण प्रेमियों, देववृक्ष पीपल, पीपल बीज सीड बाल के साथ राजगीर पहुंचने की सहमति मिलने का सिलसिला तेजी के साथ शुरू हो गया है l नालंदा जिला मे बोधिवृक्ष कॉरिडोर निर्माण सह यात्रा नेतृत्व ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत द्वारा स्वागत व्यवस्था किया गया है भैया अजीत ने बताया कि यह यात्रा राजगीर के किला मैदान स्थित गढ़ महादेव से राजगीर के विभिन्न धर्म के धर्म गुरुओं के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ सर्वधर्म प्रार्थना से शुरू होगी जिसकी अध्यक्षता पूर्व स्टेशन प्रबंधक श्रीमंतोष कुमार मिश्रा एवं स्वागत प्रो. धीरेंद्र उपाध्याय, श्री श्रवण कुमार पूर्व वार्ड पार्षद, अभिषेक कुमार गोलू समाजसेवी मनोरमा कुमारी समाजसेवी, आनंद कुमार,आनंद कुमार, दीपक कुमार, मंजीत प्रभाकर, रमेश कुमार पान आदि के द्वारा किया जाएगाl इसके बाद दूसरा स्वागत स्थल हसनपुर के आत्मीय और आध्यात्मिक केंद्र (दरिया योग आश्रम) के पूज्य माताजी साध्वी विमल दासी जी के अध्यक्षता में मुकेश कुमार, पंकज कुमार, निशा कुमारी के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं पौधा रोपण किया जाएगा वहीं तीसरा स्वागत स्थल रेशिडेंशियल महावीर पब्लिक स्कूल, सिलाव मे निर्देशक सुनील कुमार के अध्यक्षता में विद्यालय के प्राचार्य राजा बाबू एवं छात्र-छात्राओं के साथ स्वागत,स्वागत गीत एवं पौधारोपण कार्यक्रम यात्री दल के साथ किया जाएगा l वही चौथ स्वागत स्थल सृजन कार्यालय, सिलाव में संस्था के महासचिव पृथ्वीराज, संयोजिका निशा कुमारी, संयोजक अजीत कुमार के द्वारा नीम एवं पीपल का माल का माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा पांचवा स्वागत स्थल नालंदा मोहनपुर स्थित संत जेवियर स्कूल की प्रांगण में यात्री दल का स्वागत पर्यावरण पर आधारित नाट्य का मंचन साथ ही पौधारोपण किया जाएगा l छठ्ठा स्वागत स्थल दीपनगर बाईपास के लक्ष्मी मैरिज हॉल नंदकिशोर प्रसाद पूर्व सैनिक की अध्यक्षता में स्वागत एवं पौधारोपण किया जाएगा l सातवा स्वागत स्थल मोस्ट डिवाइन पब्लिक स्कूल राणाबिगहा में निर्देशक श्री इंद्रजीत कुमार पूर्व सैनिक के अध्यक्षता में प्राचार्य इंद्र भूषण कुमार उप प्राचार्य कपिल देव पंडित के द्वारा स्वागत एवं पौधारोपण किया जायेगा ततपश्चात सिपाह मोड, 17 नंबर बिहार शरीफ होते हुए जयप्रकाशपुर में रात्रि विश्राम उमेश कुमार जी के देख रेख व्यवस्था की गई है यात्रा के मुख्य आयोजक डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार जी ने कहाँ यात्रा मार्ग पर भ्रमण कर लोगों से संपर्क कर यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया है। यात्रा के स्वागत के लिए लोगो में उत्साह को देखते हुए जगह- जगह स्वागत पड़ाव बनाए गए हैं। यात्रा में मनोरंजन के लिए कठपुतली नृत्य, पर्यावरणीय गीत, कविताएं एवं संगोष्ठी कार्यक्रम होंगेl l