डाक विभाग नालंदा मंडल ने मनाया महिला सशक्तिकरण दिवस…
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: स्थानीय प्रधान डाकघर में बिहार शरीफ में आज नारी डाक सप्ताह का आयोजन किया गया । महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार द्वारा महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती तनुजा कुमारी,
श्रीमती डॉक्टर रिंकी ,श्रीमती रानी पांडे प्राचार्य आर पी एस स्कूल, प्राचार्य रुबीना खातून सदर आलम मेमोरियल स्कूल शामिल हुए। इस मौके पर डाक अधीक्षक नालंदा ने बताया कि आज महिला सशक्तिकरण का 50बे दिवस के मौके पर सभी डाक कर्मियों एवं उपस्थित महिलाओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री कुमार ने बताया कि ….
डाक विभाग भी वित्तीय समावेशन के लिए महिला समृद्धि सम्मान पत्र एवं सुकन्या समृद्धि योजनाओं के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। महिलाएं भय मुक्त माहौल में अपना योगदान पूर्ण रूप से समाज को दे सके इसी उद्देश्य से आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डाकघर के सभी महिला डाककर्मी समेत एजेंट एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।