सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या को फिजियोथेरेपी अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन, झारखंड टीम के सेंट्रल हेड डॉ भास्कर चांद और उनकी पूरी सहयोगी टीम के द्वारा मिस्टर सपन राय नगर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या को फिजियोथेरेपी अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया जिस अवसर पर 150 से अधिक की संख्या में छात्र व छात्राओं को लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में ऑन फील्ड इंजुरी से बचाव हेतु स्पोर्ट्स फिजियो की जानकारी दी गई। फिजियोथेरेपी फील्ड में करियर , प्रवेश परीक्षा सहित पूर्ण जानकारी से वाकिफ कराया गया।
अंतिम में सभी बच्चों को एकेडमिक सहित खेल के क्षेत्रों में भी उत्साह बढ़ाने के लिए और स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त रखने के लिए फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट बॉल देकर उनका हौसला अफजाई किया गया तथा लिव द एक्चुअल लाइफ का संदेश साझा किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि चांद हेंब्रम जी ने शुक्रियादा करते हुए कहा कि हम अपने विद्यालय में निरंतर इस तरह के कार्यक्रमों के लिए फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन की मदद लेंगे और जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हीलिंग हैंड फिजियोथेरेपी सेंटर, जामताड़ा की टीम की अहम भूमिका रही।