BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सचिव, उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में महिला उद्यमियों के साथ संवाद…जानिए

 

 

 

 

 

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सचिव, उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में महिला उद्यमियों के साथ संवाद…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी:  दिनांक 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीमती बंदना प्रेयषी, सचिव, उद्योग विभाग, बिहार की अध्यक्षता में महिला उद्यमियों के साथ संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला उद्योग केंद्र ,नालंदा सभागार में किया गया ।

इस कार्यक्रम में सचिव महोदया द्वारा महिला उद्यमियों को उद्यमशीलता/ उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उद्योग के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया ।

बिहार लघु उद्यमी योजना 2025-26 का चयनित सूची जारी कर दी गई है, जिसमें महिलाओं को विशेष रूप से पर्याप्त संख्या में चयन किया गया है ।

महिला दिवस के अवसर पर सचिव महोदया द्वारा जिले के 23 सफल महिला उद्यमियों यथा नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, पूनम देवी, रतन रानी, प्रियंका कुमारी , ममता कुमारी, राधिका कुमारी, काजल , प्रिया कुमारी ,सोनी कुमारी, लाखों कुमारी, सरिता कुमारी, निक्की कुमारी आदि को (उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना ) के तहत संबंधित लाभार्थी को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर विशेश्वर प्रसाद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, बियाडा के डीजीएम श्री सौम्या वर्मा, IDA के निदेशक एरिया इंचार्ज श्री मनीष कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अनिल कुमार अकेला एवं जिला उद्योग केंद्र के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मीकरण उपस्थित रहे ।