BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#bihar: बिहार शरीफ के बचपन प्ले स्कूल में धुमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ के बचपन प्ले स्कूल में धुमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व….

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: दिनांक २५ फरवरी ,२०२५ को इडेन गार्डेन हाई स्कूल, बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में कालों के काल महाकाल का शुभ विवाह बड़े धूम-धाम से मनाया गया। भगवान शिव के रूप में शिवांश,अश्वत्थ और मां पार्वती के रूप में तनुजा, विघ्न विनाशक के रूप में स्वास्तिक और पंडित के रूप में शशांक शुभंकर ने अपने अद्भुत सुन्दर स्वरूप से उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया।

 

 

पंडित शशांक शुभंकर ने विवाह और पूजन अर्चन करवाया।
बताते चलें कि बच्चे इस प्रकार के आयोजनों से उसी प्रकार से तरंगित, ऊर्जावान और उत्साहित होते हैं जैसे वसन्त ऋतु के आने से सभी पेड़ – पौधों में हरियाली और नव ऊर्जा से ओतप्रोत हो नव स्फुरण से आच्छादित हो जातें हैं।

 

 

बचपन प्ले स्कूल की शिक्षिकाएं बच्चों की पढ़ाई , खेलकूद के साथ – साथ उनके चतुर्दिक विकास के लिए सदैव अहर्निश कटिबद्ध होकर तत्पर रहती है ।इन सभी गतिविधियों से प्रभावित होकर कारपोरेट आफिस ने सात वर्षों में पांचवीं बार बेस्ट स्कूल का पुरस्कार दिया है।

 

 

“क्योंकि बचपन सिर्फ एक बार आता है ”
विद्यालय के निदेशक श्री भरत कश्यप ने सभी अभिभावकों और शिक्षिकाओं को उनके सात्विक सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।