बरबीघा स्थित श्री माहुरी पंचायत भवन में भारतीय अपना समाज पार्टी का स्थापना दिवस….
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहार प्रदेश इकाई के द्वारा शेखपुरा जिला के बरबीघा स्थित श्री माहुरी पंचायत भवन में भारतीय अपना समाज पार्टी का स्थापना दिवस सनातन संस्कृति हिंदू चेतना महासम्मेलन एवं राष्ट्र गौरव समारोह के बीच मनाया गया ।जिसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने किया ।
इस मौके पर अयोध्या धाम के संत शिरोमणि एवं भारतीय अपना समाज पार्टी के संरक्षक जगतगुरु श्री करपात्री जी महाराज और मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय धरा धाम प्रमुख डॉ सौरभ पांडेय अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, परदेस प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल मोहन के अलावा…
विभिन्न जिलों के पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पूरे गर्म जोशी के साथ किया गया। इसके पूर्व गाजे-बाजे , पार्टी झंडा, भगवा ध्वज, राष्ट्रीय ध्वज एवं हिंदू देवी देवताओं के झांकियों के भव्य शोभा यात्रा निकाल गई ।जिसमें काफी संख्या में महिला -पुरुष शामिल हुए। जगतगुरु करपात्री जी महाराज के संबोधन से सभा में उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू तक निकल आए।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस पार्टी का गठन किया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेली हिंदूवादी पार्टी थी जिस पर सनातन विरोधी लगातार हमलावर रहे , इसलिए बड़े भाई की रक्षा के लिए भारतीय अपना समाज पार्टी का गठन किया गया जो कि कट्टरवादी हिंदू संगठन है।
बिहार में भाजपा को मजबूत करने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने वैसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी पार्टी का उम्मीदवार देने का घोषणा किया जहां भाजपा चुनाव नहीं लड़ेगी। लेकिन वैसे सभी सीटों पर उम्मीदवार देगी जहां से गठबंधन चुनाव लड़ेगी। ऐसा इसलिए कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन वाली पार्टी हमेशा धोखा देने का काम करती है।
इन्होंने कहा कि बहुत से लोग गठबंधन में रहकर भी गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते लेकिन भारतीय अपना समाज पार्टी अलग रहकर भी अपने बड़े भाई भाजपा को मदद पहुंचाएगी।