डी एम नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु….
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
आज दिनांक 06 मार्च 2025 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु कृषि अनुसंधान केंद्र एवं बेनार- सकसोहरा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण हेतु जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री बिहार की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं से संबंधित सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु कृषि अनुसंधान केंद्र एवं बेनार- सकसोहरा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का जीर्णोद्धार कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
विदित हो कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान नालंदा जिलान्तर्गत घोषणा के तहत
1.सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु कृषि अनुसंधान केन्द्र खोला जाएगा।
जिसकी प्राक्कलित राशि 03 करोड़ रूपए है।
समेकित कृषि प्रणाली संबंधित कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का उद्देश्य नालन्दा जिले में समेकित कृषि प्रणाली को बढ़ावा दिया जाना है। समेकित कृषि प्रणाली अतर्गत विभिन्न अवयव यथा- कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यिकी, पशुपालन, बकरीपालन, कुक्कुटपालन, मधुमक्खीपालन, रेशम पालन आदि को समाहित किया जाता है जिससे किसानों को अलग-अलग आयाम में सालोभर मासिक आय प्राप्त होती है।
अनुसंधान एवं कृषक समृद्धि केन्द्र, सरमेरा में किसान प्रशिक्षण भवन/पॉली हाउस/हाई-टेक नर्सरी/शेड नेट/स्वचालित सिंचाई प्रणाली/सोलर वाटर पम्प/कृषि यंत्र शेड/वर्मी कम्पोस्ट इकाई/तालाब निर्माण/थ्रेसिंग फ्लोर/वेजिटेबल प्लॉट बगीचा/मशरूम हट संरचना का निर्माण किया जाएगा।
जिलाधिकारी महोदय ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापक पैमाने पर किसानों की गोष्ठी आयोजित करते हुए, कृषि अनुसंधान केंद्र के विशिष्टियों से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके ।
2.बेनार-सकसोहरा पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य ,
जिसकी प्राक्कलित राशि- 96.71 करोड़ रूपये है।
यह मार्ग एन०एच०-31 एवं एन०एच०-33 के साथ-साथ एस०एच०-72 को जोड़ता है। इस मार्ग का चौडीकरण एवं निर्माण से अन्तर जिला एवं अन्तर राज्य के भाड़ी वाहानों एवं छोटे वाहनों के साथ-साथ यात्रीवाहनों के परिचालन में काफी सुगमता होगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ, जिला कृषि पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण गण आदि उपस्थित थे ।